{"_id":"6914ae60bfa5b82239027556","slug":"chitta-recovered-from-mother-and-daughter-in-sirmaur-himachal-and-from-a-minor-and-a-youth-in-kangra-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: सिरमौर में मां-बेटी से 14.19 ग्राम, कांगड़ा में नाबालिग और युवक से पकड़ा 101.91 ग्राम चिट्टा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: सिरमौर में मां-बेटी से 14.19 ग्राम, कांगड़ा में नाबालिग और युवक से पकड़ा 101.91 ग्राम चिट्टा
संवाद न्यूज एजेंसी, पांवटा साहिब (सिरमौर)/कांगड़ा।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:27 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में गुप्त सूचना मिलने पर ग्राम भगवानपुर में मां-बेटी से 14.19 ग्राम चिट्टा-स्मैक मादक पदार्थ और 8500 रुपये नकदी बरामद की गई है। वहीं, कांगड़ा में नाबालिग और पंजाब के युवक से 101.91 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है।
विज्ञापन
चिट्टा।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जिला सिरमौर में नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिलने पर ग्राम भगवानपुर में मां-बेटी से 14.19 ग्राम चिट्टा-स्मैक मादक पदार्थ और 8500 रुपये नकदी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत माजरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को वीरवार, 13 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी, कि दो महिलाएं चिट्टा तस्करी में संलिप्त हैं।
Trending Videos
इसके बाद टीम ने शहीदा बेगम निवासी ग्राम भगवानपुर पावंटा साहिब तथा उसकी बेटी हसीन फातिमा निवासी गांव फेजपुर ताजेवाला जिला यमुनानगर हरियाणा की ग्राम भगवानपुर में तलाशी ली। मां-बेटी हसीन फातिमा तथा शहीदा बेगम के कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा-स्मैक मादक पदार्थ तथा कुल 8500 रुपये नकदी भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। माजरा थाना में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि माजरा थाना पुलिस टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है। दोनों महिला आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड मिलने पर पूछताछ में पता चल सकेगा कि ये स्मैक कहां से लेकर आते है व किन-किन लोगों को बेचते हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
नाबालिग और युवक से पकड़ा 101.91 ग्राम चिट्टा
क्षेत्रीय पुलिस थाना के अंतर्गत समेला में जिला चंबा के नाबालिग और पंजाब के युवक से 101.91 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चिट्टा लेकर तस्कर कांगड़ा की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने समेला स्थित वर्षाशालिका के पास पीबी नंबर की बाइक के पास खड़े युवक और नाबालिग लड़के से पूछताछ की। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो मौके पर 101.91 ग्राम चिट्टा किया गया। इस संदर्भ में गुरविंद्र सिंह (24) निवासी गांव पतीममुलतानी डाकघर तिहाड़ा जगराउं लुधियाना और चंबा जिला सिंहुता निवासी एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी गरविंद्र सिंह को न्यायालय ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, आरोपी नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। आरोपी गुरविंद्र के बारे में जानकारी लेने के लिए संबंधित पुलिस थाना से संपर्क किया जा रहा है।
क्षेत्रीय पुलिस थाना के अंतर्गत समेला में जिला चंबा के नाबालिग और पंजाब के युवक से 101.91 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चिट्टा लेकर तस्कर कांगड़ा की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने समेला स्थित वर्षाशालिका के पास पीबी नंबर की बाइक के पास खड़े युवक और नाबालिग लड़के से पूछताछ की। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो मौके पर 101.91 ग्राम चिट्टा किया गया। इस संदर्भ में गुरविंद्र सिंह (24) निवासी गांव पतीममुलतानी डाकघर तिहाड़ा जगराउं लुधियाना और चंबा जिला सिंहुता निवासी एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी गरविंद्र सिंह को न्यायालय ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, आरोपी नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। आरोपी गुरविंद्र के बारे में जानकारी लेने के लिए संबंधित पुलिस थाना से संपर्क किया जा रहा है।