सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   CM Sukhu said BJP is divided into five factions Leader of Opposition Jairam Thakur is under stress

Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- पांच गुटों में बंटी है भाजपा, तनाव में हैं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 12 Nov 2025 09:57 PM IST
सार

राजधानी शिमला में हिमाचली हॉट का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी तनाव में हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
CM Sukhu said BJP is divided into five factions Leader of Opposition Jairam Thakur is under stress
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा पांच गुटों में बंट चुकी है। जगह जगह रैलियां हो रही हैं। इससे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी तनाव में हैं। तनाव में आकर ही वह बयानबाजी भी कर रहे हैं। राजधानी शिमला में हिमाचली हॉट का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर दिन नेता प्रतिपक्ष बयान जारी कर रहे हैं। भाजपा में बिका हुआ गुट भी हावी हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष पर राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा है कि उनके गुट के विधायक भी भाग रहे हैं।

Trending Videos


कहा कि भाजपा अब अनुराग, नड्डा, जयराम, बिका हुआ गुटा और ध्वाला गुट में बंट गई है। भाजपा ने हिमाचल में लोकतंत्र खरीदने की कोशिश की है लेकिन हिमाचल का जनता और देवी देवताओं के आर्शीवाद से प्रदेश में फिर सरकार रिपीट हुई। कांग्रेस फिर 40 के आंकड़े तक पहुंची। कहा कि सरकार भलाई के काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन में सुधार किए जा रहे हैं। बेची गई संपदा वापस लाई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब ठेकों से वर्तमान सरकार ज्यादा पैसा कमा रही है। भाजपा सरकार के फार्मूले से हर साल कमाई दस फीसदी ही बढ़ रही थी। चार साल में भाजपा सरकार के समय सिर्फ 400 करोड़ की कमाई हुई। वहीं, वर्तमान सरकार ने जो फार्मूला अपनाया उससे एक साल में ही 600 करोड़ की कमाई हो गई। इसीलिए हमारा मॉडल बेहतर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को सरकार के तीन साल पूरा होने पर समारोह आयोजित किया जाएगा। दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल हॉट से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है। कहा कि इस योजना पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह से भी चर्चा हुई है। अब हिमईरा के उत्पादों की आनलाइन बिक्री हो रही है। इस साल ओएनडीसी के माध्यम से 25 लाख की ऑनलाइन बिक्री हुई है। गांव की महिलाओं के तैयार किए गए उत्पाद हिमईरा में पैक किए जा रहे हैं। इनकी अब ऑनलाइन डिमांड भी खूब हो रही है। कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए पहली बार प्रदेश में महिलाओं को फूड वैन उपलब्ध करवाई गई है। इस साल 60 फूड वैन उपलब्ध करवाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed