{"_id":"6914e3a01f47bc882202d14b","slug":"chief-minister-sukhu-should-apologize-to-the-people-of-hamirpur-jairam-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-173239-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर की जनता से माफी मांगें मुख्यमंत्री सुक्खू : जयराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर की जनता से माफी मांगें मुख्यमंत्री सुक्खू : जयराम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर की जनता के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यह न केवल जनता, बल्कि उनके दिए जनादेश का भी अपमान है।
बुधवार को जयराम ठाकुर लंबलू में हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष स्वाति जार शर्मा की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर योग और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली छात्राओं व महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेशभर में नहीं, तो कम से कम हमीरपुर की महिलाओं के खाते में ही 1500 रुपये की राशि डलवा देते।
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सम्मान समारोह के आयोजन के लिए जमीन देने तक से इनकार कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पंचायत प्रधान पर दबाव डालकर एनओसी जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि प्रधान जी, आपका कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है और कांग्रेस सरकार का भी समय पूरा होने वाला है। कार्यक्रम के मंच को मजबूरन दूसरी पंचायत की भूमि पर शिफ्ट करना पड़ा और दोबारा मंच तैयार करना पड़ा।
मुख्यमंत्री सुक्खू का प्रेम हमीरपुर में इसी तरह बरस रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति जार का जन्मदिन था, ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री को बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन उनके अधिकारी कार्यक्रम को रोकने की साजिश में लगे रहे। उन्होंने कहा कि विधायक आशीष शर्मा के परिजनों पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन सत्ता स्थायी नहीं होती।
उन्होंने आशीष शर्मा से कहा कि वे उन अधिकारियों के नाम नोट कर लें, जिन्होंने अनुमति देने में अड़चन डाली है। बीस माह बाद सबको पता चल जाएगा कि फाइल कहां अटकी थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमीरपुर की पांचों सीटें भाजपा के खाते में डालें, ताकि ठप पड़े विकास को फिर से गति मिल सके।
कार्यक्रम में विधायक सदर आशीष शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, विजय अग्निहोत्री और सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा भी शामिल हुए।
सरकार ने आशीष को बुलेट प्रूफ बना दिया : स्वाति
एसोसिएशन की अध्यक्ष स्वाति जार शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता ने उन्हें और उनके पति आशीष शर्मा को परिवार की तरह स्नेह दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कांच जैसे स्वभाव वाले व्यक्ति पर इतनी चोटें कीं कि अब वह बुलेट प्रूफ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता स्थाई नहीं होती। उन्होंने लोगों से योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
सरकार के एजेंट बने अफसरों पर रहेगा ध्यान : राणा
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, आशीष शर्मा जनता के समर्थन से और मजबूत होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जुटी भीड़ बता रही है कि सुक्खू सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। राणा ने कहा कि कुछ अधिकारी सरकार के एजेंट बन गए हैं, लेकिन इनका ध्यान आगामी सरकार में रखा जाएगा।
वेतन की एक चव्वनी भी खुद पर खर्च नहीं की : आशीष
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय हमीरपुर और लंबलू में खोले गए संस्थानों पर कांग्रेस ने ताले जड़ दिए हैं। सुक्खू बिहार जाकर झूठ बोल रहे हैं, लेकिन जो बेड़ियां सरकार ने हम पर डाली हैं, वे जल्द टूटेंगी। उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए कहा कि तीन साल में मुझे 74 लाख रुपये वेतन के रूप में मिले हैं, लेकिन एक चव्वनी भी खुद पर खर्च नहीं की है, सब जरूरतमंदों को दिए हैं। आने वाले चुनाव में हमीरपुर की पांचों सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी और प्रदेश को एक बार फिर भाजपा की विकास करने वाली सरकार मिलेगी।
Trending Videos
बुधवार को जयराम ठाकुर लंबलू में हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष स्वाति जार शर्मा की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर योग और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली छात्राओं व महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेशभर में नहीं, तो कम से कम हमीरपुर की महिलाओं के खाते में ही 1500 रुपये की राशि डलवा देते।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सम्मान समारोह के आयोजन के लिए जमीन देने तक से इनकार कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पंचायत प्रधान पर दबाव डालकर एनओसी जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि प्रधान जी, आपका कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है और कांग्रेस सरकार का भी समय पूरा होने वाला है। कार्यक्रम के मंच को मजबूरन दूसरी पंचायत की भूमि पर शिफ्ट करना पड़ा और दोबारा मंच तैयार करना पड़ा।
मुख्यमंत्री सुक्खू का प्रेम हमीरपुर में इसी तरह बरस रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति जार का जन्मदिन था, ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री को बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन उनके अधिकारी कार्यक्रम को रोकने की साजिश में लगे रहे। उन्होंने कहा कि विधायक आशीष शर्मा के परिजनों पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन सत्ता स्थायी नहीं होती।
उन्होंने आशीष शर्मा से कहा कि वे उन अधिकारियों के नाम नोट कर लें, जिन्होंने अनुमति देने में अड़चन डाली है। बीस माह बाद सबको पता चल जाएगा कि फाइल कहां अटकी थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमीरपुर की पांचों सीटें भाजपा के खाते में डालें, ताकि ठप पड़े विकास को फिर से गति मिल सके।
कार्यक्रम में विधायक सदर आशीष शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, विजय अग्निहोत्री और सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा भी शामिल हुए।
सरकार ने आशीष को बुलेट प्रूफ बना दिया : स्वाति
एसोसिएशन की अध्यक्ष स्वाति जार शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता ने उन्हें और उनके पति आशीष शर्मा को परिवार की तरह स्नेह दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कांच जैसे स्वभाव वाले व्यक्ति पर इतनी चोटें कीं कि अब वह बुलेट प्रूफ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता स्थाई नहीं होती। उन्होंने लोगों से योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
सरकार के एजेंट बने अफसरों पर रहेगा ध्यान : राणा
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, आशीष शर्मा जनता के समर्थन से और मजबूत होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जुटी भीड़ बता रही है कि सुक्खू सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। राणा ने कहा कि कुछ अधिकारी सरकार के एजेंट बन गए हैं, लेकिन इनका ध्यान आगामी सरकार में रखा जाएगा।
वेतन की एक चव्वनी भी खुद पर खर्च नहीं की : आशीष
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय हमीरपुर और लंबलू में खोले गए संस्थानों पर कांग्रेस ने ताले जड़ दिए हैं। सुक्खू बिहार जाकर झूठ बोल रहे हैं, लेकिन जो बेड़ियां सरकार ने हम पर डाली हैं, वे जल्द टूटेंगी। उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए कहा कि तीन साल में मुझे 74 लाख रुपये वेतन के रूप में मिले हैं, लेकिन एक चव्वनी भी खुद पर खर्च नहीं की है, सब जरूरतमंदों को दिए हैं। आने वाले चुनाव में हमीरपुर की पांचों सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी और प्रदेश को एक बार फिर भाजपा की विकास करने वाली सरकार मिलेगी।