{"_id":"692d852c9e75cb2a8c069ff5","slug":"construction-material-kept-on-the-sides-is-sliding-on-the-road-causing-trouble-to-drivers-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-175347-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सड़क पर सरक रही किनारों पर रखी निर्माण सामग्री, वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सड़क पर सरक रही किनारों पर रखी निर्माण सामग्री, वाहन चालक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टौणी देवी में चल रहा है एनएच 03 का कार्य, हर समय बना रहता है हादसे का खतरा
आए दिन लग रहे जाम से आवागमन भी हो रहा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
टौणी देवी (हमीरपुर)। सड़क पर बिखरी निर्माणाधीन एनएच 03 की सामग्री हादसों को न्योता दे रही है। टौणी देवी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़ी सामग्री धीरे-धीरे सड़क पर सरक रही है। इस कारण दोपहिया वाहन चालकों के स्किड होने का खतरा बना है।
वाहन चालकों ने निर्माण कंपनी से समस्या के समाधान की मांग रखी है। एनएच 03 निर्माण कंपनी की ओर से करीब डेढ़ साल से कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह सड़क किनारे निर्माण सामग्री को रखा गया है। कई स्थानों पर यह सामग्री सड़क तक पहुंच गई। इस कारण वाहनों को पास लेने में भी दिक्कत हो रही है।
कोट, कोल्हूसिद्ध, टौणी देवी सहित अन्य कई जगहों पर समस्या ज्यादा है। इतना ही नहीं इस वजह से जाम की स्थिति भी बन रही है और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों में रविंद्र ठाकुर, मस्तराम, अशोक कुमार, विपिन कुमार, संदीप ने बताया कि निर्माण कंपनी से आग्रह है कि सड़क में पड़ी सामग्री को हटाकर इसे किनारे पर रखा जाए। इस संबंध में एनएच 03 हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है। मामला ध्यान में आया है कि कुछ जगह निर्माण सामग्री सड़क तक पहुंची है। इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे।
कोट में सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री। संवाद
Trending Videos
आए दिन लग रहे जाम से आवागमन भी हो रहा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
टौणी देवी (हमीरपुर)। सड़क पर बिखरी निर्माणाधीन एनएच 03 की सामग्री हादसों को न्योता दे रही है। टौणी देवी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़ी सामग्री धीरे-धीरे सड़क पर सरक रही है। इस कारण दोपहिया वाहन चालकों के स्किड होने का खतरा बना है।
वाहन चालकों ने निर्माण कंपनी से समस्या के समाधान की मांग रखी है। एनएच 03 निर्माण कंपनी की ओर से करीब डेढ़ साल से कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह सड़क किनारे निर्माण सामग्री को रखा गया है। कई स्थानों पर यह सामग्री सड़क तक पहुंच गई। इस कारण वाहनों को पास लेने में भी दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट, कोल्हूसिद्ध, टौणी देवी सहित अन्य कई जगहों पर समस्या ज्यादा है। इतना ही नहीं इस वजह से जाम की स्थिति भी बन रही है और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों में रविंद्र ठाकुर, मस्तराम, अशोक कुमार, विपिन कुमार, संदीप ने बताया कि निर्माण कंपनी से आग्रह है कि सड़क में पड़ी सामग्री को हटाकर इसे किनारे पर रखा जाए। इस संबंध में एनएच 03 हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है। मामला ध्यान में आया है कि कुछ जगह निर्माण सामग्री सड़क तक पहुंची है। इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे।
कोट में सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री। संवाद