{"_id":"6914e15a6b587fb1c106122d","slug":"demand-raised-for-embankment-of-chaanth-khad-and-repair-of-roads-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-173242-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: चैंथ खड्ड के तटीकरण और सड़कों की मरम्मत की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: चैंथ खड्ड के तटीकरण और सड़कों की मरम्मत की उठी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में उपस्थित एडीसी अभिषेक गर्ग व अन्य। स्रोत विभाग
विज्ञापन
हमीरपुर। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला परिषद हॉल में बबली देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बड़ैहर पंचायत के लिए बनी कूहल की मरम्मत, चैंथ खड्ड के तटीकरण, चंदरूही के भवनों एवं परिसरों की मरम्मत, सड़कों की मरम्मत समेत कई अन्य जनसमस्याएं एवं मुद्दों पर मंथन किया गया।
वहीं, बैठक में परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। वहीं, कई पुराने मुद्दों के बारे में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। जिला परिषद सदस्य राजकुमार ने बताया कि जल शक्ति मंडल भोरंज के कार्यालय को हैंडपंप स्थापित करवाने के लिए विभिन्न पंचायतों के माध्यम से सात स्थानों के लिए अनुदान राशि जमा करवाई गई है, लेकिन अभी तक हैंडपंप लगाने का कार्य नहीं हो पाया है।
जिला परिषद सदस्य राज कुमारी ने बताया कि भरेड़ी से सुलगवान सड़क की मरम्मत करवाई गई है, लेकिन पुली की मरम्मत नहीं की गई है। ऐसे में हादसों का खतरा बना हुआ है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जाहू बस अड्डा बाहर साइन बोर्ड न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग को लोगों की सुविधा के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए साइन बोर्ड लगाना चाहिए।
बैठक में परिषद के अन्य सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी सदस्यों की ओर से उठाए गए जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हुए हैं। इसलिए, इनके निवारण में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
बैठक से पहले परिषद की अध्यक्ष ने सभी को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को जिला परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव बबीता गुलेरिया ने किया।
Trending Videos
वहीं, बैठक में परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। वहीं, कई पुराने मुद्दों के बारे में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। जिला परिषद सदस्य राजकुमार ने बताया कि जल शक्ति मंडल भोरंज के कार्यालय को हैंडपंप स्थापित करवाने के लिए विभिन्न पंचायतों के माध्यम से सात स्थानों के लिए अनुदान राशि जमा करवाई गई है, लेकिन अभी तक हैंडपंप लगाने का कार्य नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला परिषद सदस्य राज कुमारी ने बताया कि भरेड़ी से सुलगवान सड़क की मरम्मत करवाई गई है, लेकिन पुली की मरम्मत नहीं की गई है। ऐसे में हादसों का खतरा बना हुआ है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जाहू बस अड्डा बाहर साइन बोर्ड न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग को लोगों की सुविधा के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए साइन बोर्ड लगाना चाहिए।
बैठक में परिषद के अन्य सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी सदस्यों की ओर से उठाए गए जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हुए हैं। इसलिए, इनके निवारण में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
बैठक से पहले परिषद की अध्यक्ष ने सभी को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को जिला परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव बबीता गुलेरिया ने किया।