{"_id":"692d870e885dfb3cb70a922f","slug":"hemlata-first-in-speech-garima-first-in-rangoli-competition-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-175353-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: भाषण में हेमलता, रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: भाषण में हेमलता, रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व एड्स दिवस पर जिलाभर में चलाया जागरूकता अभियान
स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं में करवाए गए विभिन्न कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिलेभर के स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने जागरूकता रैली और विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाकर लोगों को जागरूक किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा हमीरपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अहमद ने की। उन्होंने बताया कि एचआईवी एक वायरस है जो शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो एचआईवी से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है।
उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान भाषण, मेहंदी और रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में हेमलता प्रथम, सुमित द्वितीय और तमन्ना तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, जिया द्वितीय और सुहानी को तृतीय, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में वैशाली प्रथम, ममता द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाहड़ू में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह की प्रार्थना सभा में कक्षा नवमी के अस्मित और कक्षा दसवीं की श्वेता ने एड्स दिवस पर अपने विचार रखे। इसके पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों ने स्थानीय बाजार में एक रैली निकाली और लोगों को नारों के माध्यम से एड्स के खतरों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी, सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन, बाल नादौन और आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल बैरी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने लोगों को एचआईवी और एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
Trending Videos
स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं में करवाए गए विभिन्न कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिलेभर के स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने जागरूकता रैली और विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाकर लोगों को जागरूक किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा हमीरपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अहमद ने की। उन्होंने बताया कि एचआईवी एक वायरस है जो शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो एचआईवी से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान भाषण, मेहंदी और रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में हेमलता प्रथम, सुमित द्वितीय और तमन्ना तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, जिया द्वितीय और सुहानी को तृतीय, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में वैशाली प्रथम, ममता द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाहड़ू में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह की प्रार्थना सभा में कक्षा नवमी के अस्मित और कक्षा दसवीं की श्वेता ने एड्स दिवस पर अपने विचार रखे। इसके पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों ने स्थानीय बाजार में एक रैली निकाली और लोगों को नारों के माध्यम से एड्स के खतरों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी, सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन, बाल नादौन और आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल बैरी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने लोगों को एचआईवी और एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।