हिमाचल प्रदेश: जल्द कालका से शिमला दौड़ेगा ट्रेन सेट, दो साल तक चेन्नई की कंपनी करेगी देखभाल; जानें विस्तार से
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जल्द तीन बोगी वाला डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (डीएचएचयू) दौड़ेगा। दो साल में कंपनी की ओर से तकनीकी कर्मचारी भी ट्रेन सेट में तैनात किया जाएगा। ट्रेनसेट की हर बोगी में कंट्रोल पैनल लगे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अब ट्रेन सेट सफर का रोमांच और बढ़ा देगा। इस ट्रैक पर जल्द तीन बोगी वाला डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (डीएचएचयू) दौड़ेगा। इसमें इंजन की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया गया है। आगामी दिनों में अगर रेलवे बोर्ड ट्रेन सेट को यात्रियों की सुविधा के लिए उतारता है और इस दौरान कोई दिक्कत आती है तो इसे ठीक करने की सिरदर्दी रेलवे बोर्ड की नहीं होगी। दो साल तक देखभाल का जिम्मा रेलवे बोर्ड की ओर से चेन्नई की कंपनी को दिया गया है।
दो साल में कंपनी की ओर से तकनीकी कर्मचारी भी ट्रेन सेट में तैनात किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड और कंपनी के बीच में करार हो गया है। यह करार कंपनी की ओर से आगामी दिनों से शुरू होने वाला है। इस करार का यात्रियों के सफर को सुगम और आरामदायक बनाना है, जिससे कोई दिक्कत आने के बाद अधिक देर तक लोगों को परेशान न होना पड़े। ट्रेनसेट की हर बोगी में कंट्रोल पैनल लगे हुए हैं। अगर ट्रेनसेट में कोई दिक्कत आती है तो कंट्रोल पैनल से अलार्म बजेगा। इससे पता चल जाएगा कि दिक्कत कौन से पार्ट में आ रही है। ऐसे में हर पार्ट को खोलकर जांचने की आवश्यकता नहीं होगी।
ट्रेन सेट में भी खिड़कियों का आकार काफी बड़ा बनाया गया है। इससे लोग आसानी से प्रदेश की सुंदर वादियां निहार सकेंगे। ट्रेन सेट के बाहर पेंटिंग बनाई गई हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रही है। इसके अलावा ट्रेन सेट में एक से दूसरी बोगी को भी जोड़ा गया है। इंजन के साथ बोगी में 19-19 सीटें हैं, जबकि बीच वाले कोच में 21 सीटें दी गई है। एलईडी और फायर सेफ्टी सिस्टम भी जोड़ा गया है।
ट्रेनसेट में पैनिक बटन भी इंस्टाल किया गया है। ये पैनिक बटन दबाने पर तुरंत रेलवे बोर्ड राहत पहुंचाएगा। तीनों बोगी में पैनिक बटन दिए गए हैं। इसी के साथ फायर अलार्म सिस्टम को भी अपग्रेड कर दिया है। अगर कोच में धुआं होता है तो फायर अलार्म सिस्टम तुरंत चालक को अलर्ट करेगा। इसी के साथ सीसीटीवी से भी सुरक्षा में ओर इजाफा हुआ है। इससे चोरी व अन्य परेशानियां भी कम हो जाएंगी।