{"_id":"692db95427595000e80a3e93","slug":"hotel-industry-gears-up-to-woo-tourists-this-christmas-and-new-year-kangra-news-c-95-1-kng1004-208744-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: क्रिसमस-नववर्ष पर पर्यटकों को लुभाने को होटल उद्योग तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: क्रिसमस-नववर्ष पर पर्यटकों को लुभाने को होटल उद्योग तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 02 Dec 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर होटल संचालक पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज तैयार कर रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई होटल बुकिंग पर डिस्काउंट और खान-पान की सुविधाओं में राहत देने पर काम कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अनुसार अब तक लगभग 10 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक हर वर्ष इन आयोजनों के लिए मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए निजी होटलों से लेकर पर्यटन विकास निगम के होटलों तक में ठहरने, खान-पान और मनोरंजन कार्यक्रमों के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। नए वर्ष का स्वागत करने के लिए कई होटलों में पार्टियों की भी तैयारी चल रही है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि होटलियर्स क्रिसमस और नववर्ष मनाने आने वाले पर्यटकों को स्पेशल पैकेज दे रहे हैं। इनमें बुकिंग डिस्काउंट और खान-पान की रियायतें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एडवांस बुकिंग लगातार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।
Trending Videos
देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक हर वर्ष इन आयोजनों के लिए मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए निजी होटलों से लेकर पर्यटन विकास निगम के होटलों तक में ठहरने, खान-पान और मनोरंजन कार्यक्रमों के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। नए वर्ष का स्वागत करने के लिए कई होटलों में पार्टियों की भी तैयारी चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि होटलियर्स क्रिसमस और नववर्ष मनाने आने वाले पर्यटकों को स्पेशल पैकेज दे रहे हैं। इनमें बुकिंग डिस्काउंट और खान-पान की रियायतें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एडवांस बुकिंग लगातार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।