{"_id":"6914a1b5c2a7be080f077d2a","slug":"in-the-city-today-kangra-news-c-95-1-kng1005-205551-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक
महापुराण कथा
बंडी के घरथेड में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक संवत कुमार दास दोपहर 1:00 से 4:00 तक कथा सुनाएंगे। इसके साथ ही महिलाएं भजन-कीर्तन भी करेंगी।
स्वास्थ्य
टीबी जांच शिविर
स्वास्थ्य खंड फतेहपुर के तहत राजा का तालाब और तलाड़ा में टीबी जांच शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।
एनएसएस शिविर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुंसल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवी अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए सुबह 10:00 बजे से सफाई अभियान चलाएंगे।
वार्षिक समारोह
बीड़ स्कूल में सुबह 10:00 बजे वार्षिक समारोह में विधायक किशोरी लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
विधायक सुनेंगे समस्याएं
शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ग्राम पंचायत कल्याड़ा में दोपहर 2:30 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
काम की बात
अस्पताल ड्यूटी
नागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार काे डॉ. अल्पना कायस्थ (एसएमओ), डॉ. काजल (गायनी), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. शैलजा (सोनोलॉजिस्ट) और डॉ. नेहा (नेत्र विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा दंत विभाग डॉ. संतोष और डॉ. डेजी अपनी सेवाएं देंगे।
बिजली बंद
विद्युत उपमंडल रानीताल के अंतर्गत आने वाले 11 केवी दौलतपुर फीडर के जरूरी रखरखाव के लिए दौलतपुर, तकीपुर, जलाड़ी, कुल्थी, धमेड़, जन्यांकड़, रसुह तथा फर्ना आदि गांवों में सुबह 09:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Trending Videos
महापुराण कथा
बंडी के घरथेड में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक संवत कुमार दास दोपहर 1:00 से 4:00 तक कथा सुनाएंगे। इसके साथ ही महिलाएं भजन-कीर्तन भी करेंगी।
स्वास्थ्य
टीबी जांच शिविर
स्वास्थ्य खंड फतेहपुर के तहत राजा का तालाब और तलाड़ा में टीबी जांच शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।
एनएसएस शिविर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुंसल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवी अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए सुबह 10:00 बजे से सफाई अभियान चलाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्षिक समारोह
बीड़ स्कूल में सुबह 10:00 बजे वार्षिक समारोह में विधायक किशोरी लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
विधायक सुनेंगे समस्याएं
शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ग्राम पंचायत कल्याड़ा में दोपहर 2:30 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
काम की बात
अस्पताल ड्यूटी
नागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार काे डॉ. अल्पना कायस्थ (एसएमओ), डॉ. काजल (गायनी), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. शैलजा (सोनोलॉजिस्ट) और डॉ. नेहा (नेत्र विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा दंत विभाग डॉ. संतोष और डॉ. डेजी अपनी सेवाएं देंगे।
बिजली बंद
विद्युत उपमंडल रानीताल के अंतर्गत आने वाले 11 केवी दौलतपुर फीडर के जरूरी रखरखाव के लिए दौलतपुर, तकीपुर, जलाड़ी, कुल्थी, धमेड़, जन्यांकड़, रसुह तथा फर्ना आदि गांवों में सुबह 09:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।