सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   MLA Shourie reached the village to bring relief to the wounds.

Kangra News: जख्मों पर मरहम लगाने राहत लेकर गांव पहुंचे विधायक शौरी

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Wed, 12 Nov 2025 06:53 AM IST
विज्ञापन
MLA Shourie reached the village to bring relief to the wounds.
झनियार में अग्निकांड प्रभावितों को तिरपाल देते विधायक सुरेंद्र शौरी। -स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
बंजार (कुल्लू)। नोहांडा पंचायत के झनियार में भीषण अग्निकांड में बेघर हुए 16 परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी खुद राहत सामग्री लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल सहायता के तौर पर राशन किट, तिरपाल, कंबल, बर्तन और 100 जीआई शीट (टिन) वितरित कीं।
Trending Videos

गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी सोमवार शाम को ही प्रभावित गांव पहुंच गए थे। वे रात को भी गांव में ही प्रभावितों के साथ रुके और मंगलवार सुबह उन्होंने राहत सामग्री का वितरण किया। विधायक शौरी ने कहा कि यह घटना घाटी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। एक वर्ष के भीतर यह क्षेत्र में आग की दूसरी बड़ी घटना है, जिसने 16 परिवारों को बेघर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधायक ने 16 प्रभावित परिवारों को राशन, कंबल और बर्तन किट प्रदान करने के अलावा उन्हें नगद राहत का भी आश्वासन दिया। उन्होंने एक महीने तक गांव में प्रभावितों के लिए सामूहिक भोज (लंगर) करवाने का भी बीड़ा उठाया है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव को जल्द ही पुनः बसाया जाएगा और सरकार व समाज, दोनों के सहयोग से पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाएंगे।
सामाजिक संस्थाओं से सहयोग का आह्वान
सुरेंद्र शौरी ने स्थानीय जनता, सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों से अपील की कि इस कठिन भौगोलिक क्षेत्र और आगामी शीतकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावितों की मदद के लिए दिल खोलकर सहयोग करें। साथ ही विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि शुष्क मौसम में आगजनी की संभावनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी असामान्य स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed