संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिला कुल्लू में कोरोना के मामले कम होने के बजाय बढ़ने लगे हैं। लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुट्टी के पांच विद्यार्थी और एक शिक्षक सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
बता दें कि यह पांचों विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा के हैं। एक साथ स्कूल में छह कोरोना पॉजिटिव मामले आने से लगघाटी में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन विद्यार्थियों और शिक्षक के संपर्क में आए 37 विद्यार्थियों और शिक्षकों के सैंपल लिए गए हैं। अब इनकी रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि स्कूल में कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला कुल्लू में सोमवार को 11 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। दो मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या 21 से बढ़कर अब 30 हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से अब स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ने लगी है। जिले में अबतक 12,014 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जिनमें 11,820 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा सोमवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पांच विद्यार्थी और एक शिक्षक भुट्टी स्कूल से हैं।