संवाद न्यूज एजेंसी
भुंतर (कुल्लू)। कबड्डी में पहला मैच दियार और चेष्टा के बीच खेला गया, जिसमें चेष्टा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जीत गई। भुंतर में अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसमें स्कूली खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया।
उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में कुल्लू खंड-एक के अंडर-19 खंड स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मंगलवार किया। स्पर्धा के दौरान खो-खो का मुकाबला जल्लूग्रां और थरास में बीच हुआ और थरास की टीम विजय हुई। वॉलीबाल का पहला मैच मेजबान भुंतर और छमाहण के बीच खेला गया और भुंतर की टीम जीत के साथ अगले दौरे में पहुंच गई। इसके अलावा ठेला स्कूल की छात्राओं ने गड़सा की छात्राओं को हराया। जरी ने बजौरा, बरशैणी ने मणिकर्ण और शियाह स्कूल ने थरस को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के लगभग 400 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, खो-खो तथा योग के मुकाबले होंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ति पाल ने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत किया और छात्रा खिलाड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट कर वाहवाही लूटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि
विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से सुदृढ़ होता है। पढ़ाई के लिए मानसिक विकास का होना बहुत आवश्यक है। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मंगलवार को भुंतर में आरंभ हुई अंडर-19 छात्रा वर्ग की स्कूली खेलकूद के शुभारंभ में कही। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों से भी बच्चों के हुनर को तराशने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीनानाथ भंडारी, प्रधानाचार्य बजौरा हेमराज शर्मा, खेल प्रभारी कर्मचंद ठाकुर, प्रधानाचार्य पंडित जगन्नाथ, बिंदु शर्मा उपस्थित रहे ।