कुल्लू। प्रदेश शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन की सूची मेें सातवें स्थान पर रहीं अंजलि राणा आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वह कुल्लू के सेऊबाग स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उन्होंने दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 700 में से 687 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। उनके पिता किसान और माता गृहिणी हैं। उधर, जिला मुख्यालय कुल्लू के प्रवेश द्वार पर स्थित स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के वार्षिक परिणाम में नौवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 700 में से 685 अंक हासिल किए हैं। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहती हैं। वर्तमान में छात्रा इसी स्कूल में नॉन मेडिकल की शिक्षा
प्राप्त कर रही है। छाया चौहान के पिता किसान और माता गृहिणी हैं।
बता दें के जिले कुल्लू से बोर्ड परीक्षा में दसवें स्थान पर भी दो छात्राओं ने अपना नाम दर्ज करवाया है। खास बात यह है कि ये दानों छात्राएं विशेषज्ञ चिकित्सक बनकर मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करना चाहती हैं। बजौरा स्थित स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने 700 में से 684 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है। खुशबू हृदय रोग विशेषज्ञ (कॉर्डियोलॉजिस्ट) बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। उनके पिता जेबीटी अध्यापक और माता भी अध्यापिका हैं। उधर, जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका ने भी टॉप टेन की सूची में दसवां स्थान पाया है। उन्होंने 700 में से 684 अंक लिए हैं। उनका गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक बनकर महिलाओं का उपचार करना लक्ष्य हैं। कृतिका के पिता किसान और माता गृहिणी हैं।
कुल्लू। प्रदेश शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन की सूची मेें सातवें स्थान पर रहीं अंजलि राणा आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वह कुल्लू के सेऊबाग स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उन्होंने दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 700 में से 687 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। उनके पिता किसान और माता गृहिणी हैं। उधर, जिला मुख्यालय कुल्लू के प्रवेश द्वार पर स्थित स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के वार्षिक परिणाम में नौवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 700 में से 685 अंक हासिल किए हैं। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहती हैं। वर्तमान में छात्रा इसी स्कूल में नॉन मेडिकल की शिक्षा
प्राप्त कर रही है। छाया चौहान के पिता किसान और माता गृहिणी हैं।
बता दें के जिले कुल्लू से बोर्ड परीक्षा में दसवें स्थान पर भी दो छात्राओं ने अपना नाम दर्ज करवाया है। खास बात यह है कि ये दानों छात्राएं विशेषज्ञ चिकित्सक बनकर मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करना चाहती हैं। बजौरा स्थित स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने 700 में से 684 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है। खुशबू हृदय रोग विशेषज्ञ (कॉर्डियोलॉजिस्ट) बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। उनके पिता जेबीटी अध्यापक और माता भी अध्यापिका हैं। उधर, जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका ने भी टॉप टेन की सूची में दसवां स्थान पाया है। उन्होंने 700 में से 684 अंक लिए हैं। उनका गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक बनकर महिलाओं का उपचार करना लक्ष्य हैं। कृतिका के पिता किसान और माता गृहिणी हैं।