संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। सैंज के शैंशर निजी बस हादसे की जांच में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें सभी पहलू को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच की जा रही है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक की अध्यक्षता में गठित कमेटी वीरवार को शैंशर बस हादसे के गवाहों के बयान दर्ज करेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहेंगे। लोगों के बयान सुबह 11:00 बजे पंचायत घर शैंशर में लिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से मजिस्ट्रेट जांच में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने मंगलवार को भी कई विभागों के अधिकारियों के बयान कलमबद्घ किए हैं, जबकि अब वीरवार को शैंशर जाकर लोगों के लिए बयान लेंगे। बुधवार को बयान नहीं लिए जा सकें हैं। इसके बाद सैंज घाटी की दोनों परियोजनाओं के अधिकारियों समेत अन्य के बयान भी जांच कमेटी दर्ज करेेेगी।
मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट बनाकर कमेटी दो सप्ताह के भीतर प्रदेश सरकार को सौंपेगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने बताया कि आज शैंशर गांव वासियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। दो सप्ताह के भीतर जांच पूरी होगी, जिसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।