केलांग (लाहौल-स्पीति)। सामरिक मनाली-लेह मार्ग पर केलिंग सराय में एक पर्यटक वाहन खाई में गिर गया है। हादसे में कार में सवार चार पर्यटक यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। घायलों का जिला अस्पताल केलांग में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब 9:00 बजे केलांग से करीब 55 किमी दूर केलिंग सराय में पास कार नंबर आरजे-14 एक्ससी-4189 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार में सवार सूर्य भान सिंह राठौर (26) पुत्र नरपत सिंह राठौर निवासी मकान संख्या 131, 21 दक्षिण निबरो रोड झुखरा जयपुर राजस्थान, तेंजिन (23) पुत्र ताशी मोथुफ निवासी यूटी लेह, अमनदित विश्वास (28) पुत्री विपुल विश्वास निवासी हाउस नंबर 306 डी झेल रोड कोलकाता को हल्की चोटें आई है, जबकि अनुराग विश्वास (26) पुत्र विपुल विश्वास निवासी हाउस नंबर 306 डी झेल रोड कोलकाता को गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरचू स्थित आर्मी कैंप ले जाया गया। जहां से सभी लोगों को प्राथमिक इलाज करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल केलांग भेजा गया है। आपदा प्रबंधन के प्रभारी नितिन ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना दी, उसके बाद केलांग अस्पताल से एंबुलेंस केलिंग सराय रवाना किया। बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सामरिक मनाली-लेह मार्ग पर केलिंग सराय में एक पर्यटक वाहन खाई में गिर गया है। हादसे में कार में सवार चार पर्यटक यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। घायलों का जिला अस्पताल केलांग में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब 9:00 बजे केलांग से करीब 55 किमी दूर केलिंग सराय में पास कार नंबर आरजे-14 एक्ससी-4189 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार में सवार सूर्य भान सिंह राठौर (26) पुत्र नरपत सिंह राठौर निवासी मकान संख्या 131, 21 दक्षिण निबरो रोड झुखरा जयपुर राजस्थान, तेंजिन (23) पुत्र ताशी मोथुफ निवासी यूटी लेह, अमनदित विश्वास (28) पुत्री विपुल विश्वास निवासी हाउस नंबर 306 डी झेल रोड कोलकाता को हल्की चोटें आई है, जबकि अनुराग विश्वास (26) पुत्र विपुल विश्वास निवासी हाउस नंबर 306 डी झेल रोड कोलकाता को गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरचू स्थित आर्मी कैंप ले जाया गया। जहां से सभी लोगों को प्राथमिक इलाज करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल केलांग भेजा गया है। आपदा प्रबंधन के प्रभारी नितिन ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना दी, उसके बाद केलांग अस्पताल से एंबुलेंस केलिंग सराय रवाना किया। बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।