कुल्लू/न्यूली। जिला कुल्लू में मानसून की दस्तक हो गई है। बुधवार देर रात से बारिश से जिले के कई इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, लेकिन जिला मुख्यालय कुल्लू, भुंतर और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार रात को बारिश थी, मगर पर्याप्त बारिश नहीं होने से उमस अधिक हो गई है। इस कारण लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान हैं, जबकि सैंज, बंजार और बाह्य सराज आनी में वीरवार को भी बारिश हुई।
सैंज में बुधवार शाम को बारिश होने से शांघड पंचायत के कोटलूनाला के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से पेयजल स्कीम पूरी तरह से तहस नहस हो गई। जमीन से ऊपर से जोड़ी गई कोटलूनाला-न्यूली पेयजल स्कीम के ध्वस्त होने से देहुरीधार पंचायत के न्यूली और सुचेहड़ गांव के 17 घंटे तक पानी की सप्लाई ठप रही।
वीरवार सुबह ग्रामीणों की मदद से जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को हटाकर पाइपलाइन को जोड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन हर साल बरसात में क्षतिग्रस्त हो जाती है। जलशक्ति विभाग को इस योजना को जमीन के नीचे दबाकर जोड़ना चाहिए। ग्राम पंचायत देहुरीधार के प्रधान भगत राम, वार्ड पंच न्यूली भगतराम आजाद, ध्यान सिंह, अमित कुमार, तेजा सिंह, राजेश कुमार ने कहा कि उनके गांव को जोड़ी गई पाइपलाइन खुले में बिछी है। इस कारण स्कीम आए दिन टूटती रहती है। ग्रामीणों का विभाग से जल्द ही पानी की पाइपों को मिट्टी के नीचे दबाने की मांग की है। जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि विभाग इस लाइन को ही बदलने जा रहा है और इस काम को जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं, बारिश से जिला के नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सैलानियों और आम लोगों को नदी नालों व संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की चेतावनी दी है।
कुल्लू/न्यूली। जिला कुल्लू में मानसून की दस्तक हो गई है। बुधवार देर रात से बारिश से जिले के कई इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, लेकिन जिला मुख्यालय कुल्लू, भुंतर और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार रात को बारिश थी, मगर पर्याप्त बारिश नहीं होने से उमस अधिक हो गई है। इस कारण लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान हैं, जबकि सैंज, बंजार और बाह्य सराज आनी में वीरवार को भी बारिश हुई।
सैंज में बुधवार शाम को बारिश होने से शांघड पंचायत के कोटलूनाला के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से पेयजल स्कीम पूरी तरह से तहस नहस हो गई। जमीन से ऊपर से जोड़ी गई कोटलूनाला-न्यूली पेयजल स्कीम के ध्वस्त होने से देहुरीधार पंचायत के न्यूली और सुचेहड़ गांव के 17 घंटे तक पानी की सप्लाई ठप रही।
वीरवार सुबह ग्रामीणों की मदद से जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को हटाकर पाइपलाइन को जोड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन हर साल बरसात में क्षतिग्रस्त हो जाती है। जलशक्ति विभाग को इस योजना को जमीन के नीचे दबाकर जोड़ना चाहिए। ग्राम पंचायत देहुरीधार के प्रधान भगत राम, वार्ड पंच न्यूली भगतराम आजाद, ध्यान सिंह, अमित कुमार, तेजा सिंह, राजेश कुमार ने कहा कि उनके गांव को जोड़ी गई पाइपलाइन खुले में बिछी है। इस कारण स्कीम आए दिन टूटती रहती है। ग्रामीणों का विभाग से जल्द ही पानी की पाइपों को मिट्टी के नीचे दबाने की मांग की है। जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि विभाग इस लाइन को ही बदलने जा रहा है और इस काम को जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं, बारिश से जिला के नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सैलानियों और आम लोगों को नदी नालों व संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की चेतावनी दी है।