संवाद न्यूज एजेंसी
भुंतर (कुल्लू)। जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते बजौरा की हाट पंचायत में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भुंतर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल मेें रखा है। पुलिस थाना प्रभारी भुंतर सुनील सांख्यान ने बताया कि मंगलवार को सुबह सूचना मिली थी कि बजौरा केे पास ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद सभी पुलिस थाना चौकियों को इसकी सूचना दी है।
उन्होंने कहा कि महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच में लग रही है और उसके सिर में चोट के निशान भी हैं। ऐसे में आशंका है कि महिला ने नदी में छलांग लगाई हो, जिससे शव तैरते हुए बजौरा हाट पंचायत के पास ब्यास नदी के किनारे पहुंच गया होगा। उन्होंने कहा कि अज्ञात महिला के शव को पहचान के लिए कुल्लू के शवगृह में रखा है।