संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। युवाओं और जवानों ने रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ रक्तदान किया। इसमें आईटीआई और डाइट के प्रशिक्षुु भी पीछे नहीं रहे। पुलिस समेत आईटीबीपी के जवान भी भारी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे। उन्होंने जोश के साथ रक्तदान शिविर में भागीदारी सुनिश्चित की।
कुल्लू के दशहरा मैदान में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन और रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें 80 लोग रक्तदान कर महादानी बने हैं। इसमें पुलिस के एक जवान ज्ञान चंद ने 25वीं बार रक्तदान किया, जबकि कुछ युवाओं ने पहली बार किया। युवाओं का कहना है कि रक्तदान करना जरूरी है। इससे ज्यादा पुण्य का काम कुछ और नहीं हो सकता है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। दशहरा मैदान में सुबह 11:00 बजे से रक्तदान शिविर शुरू हुआ। सर्वप्रथम ब्ल्ड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई। इसकी जांच में सही पाने जाने वाले लोगों से रक्तदान करवाया गया। मनोज कुमार ने पहले रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। दोपहर 12:00 पंजीकरण काउंटर पर पंजीकरण करने के लिए कतारें लगीं। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई और 2:00 बजे तक रक्तदान करने वालों की संख्या 80 पहुंच गई।
रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त इकट्ठा किया है। इसके बाद अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र पाकर रक्तदाता खुश नजर आए। उन्हें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा के हाथों से सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हीरा लाल, डॉ. अक्षिता, लैब तकनीशियन बीर सिंह, ज्ञान चंद, रंजीत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
पहली बार रक्तदान कर जताई खुशी
प्रशिक्षु सोनम ने रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान किया। कहा कि उनको शुरुआती दौर में थोड़ा डर लगा, लेकिन बाद में अच्छा महसूस किया। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाएगा
प्रशिक्षु चंदा ने बताया कि रक्तदान करने से पहले कुछ डर लग रहा था, जो बाद में खत्म हो गया। पहली बार रक्तदान किया है। कहा कि यह रक्त किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाएगा।
सभी लोगों को करना चाहिए रक्तदान
शरद शर्मा ने बताया कि रक्तदान सभी लोगों को करना चाहिए। हमारे खून से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बच सकती है। रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को खून की जरूरत रहती है।
अपनी जिम्मेदारी का किया निर्वहन
पुलिस जवान ज्ञानचंद ने 25वीं बार रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे में भी कई लोग है, जो सैकड़ों बार खून दे चुके हैं।
...इन्होंने भी किया रक्तदान
शिविर में मनोज, संदीप, खुशबू, सोनम, ज्ञानचंद, मनमिंद्र अरोड़ा, विवेक कुमार, भारत संख्यान, अभिषेक, शवनम, अजय कुमार, रोहित, अमित मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, नीरज ठाकुर, वंदना शर्मा, वर्षा ठाकुर, वेद राम, श्याम सिंह, केहर सिंह, दिनेश कुमार, सागर चंद, सुनील कुमार, साहिल ठाकुर समेत 80 लोगों ने रक्तदान किया।