{"_id":"692dda3569d03c22580df7ab","slug":"walkathon-to-be-held-against-drug-abuse-apurva-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177905-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशे के खिलाफ होंगी वॉकथाॅन : अपूर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे के खिलाफ होंगी वॉकथाॅन : अपूर्व
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। नशे के विरुद्ध अभियान को विस्तार देते हुए पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत पंचायत स्तर पर समन्वय समितियां गठित की जा रही हैं।
समितियों के सहयोग से दिसंबर के तीसरे सप्ताह से वॉकथाॅन का आयोजन किया जाएगा। पाठशालाओं में खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। जनवरी 2026 में पहले सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और वीरवार को पंचायत स्तर पर नार्को समन्वय समितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सोमवार को पुलिस लाइन मंडी में आयोजित नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक में दी।
उन्होंने नशे के विरुद्ध जारी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यापक जन सहयोग पर बल दिया। चिट्टे पर प्रहार के लिए जिले में सजग व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, एसडीएम थुनाग मनु वर्मा, डीएफओ मुख्यालय अंबरीश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला विकास अधिकारी जीसी पाठक आदि मौजूद रहे।
...
एनडीपीएस एक्ट के तहत 297 एफआईआर, 1.079 किलो चिट्टा बरामद
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 297 एफआईआर की गई है। इनमें 475 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इस अवधि में पुलिस ने 1.323 किलोग्राम अफीम, 1.079 किलोग्राम चिट्टा, 60.353 किलोग्राम चरस और 1686 प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त की हैं। वन विभाग ने 1,61,238 पॉपी पौधों और 3,67,094 कैनाबिस पौधों को नष्ट किया है।
Trending Videos
समितियों के सहयोग से दिसंबर के तीसरे सप्ताह से वॉकथाॅन का आयोजन किया जाएगा। पाठशालाओं में खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। जनवरी 2026 में पहले सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और वीरवार को पंचायत स्तर पर नार्को समन्वय समितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सोमवार को पुलिस लाइन मंडी में आयोजित नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक में दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नशे के विरुद्ध जारी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यापक जन सहयोग पर बल दिया। चिट्टे पर प्रहार के लिए जिले में सजग व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, एसडीएम थुनाग मनु वर्मा, डीएफओ मुख्यालय अंबरीश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला विकास अधिकारी जीसी पाठक आदि मौजूद रहे।
...
एनडीपीएस एक्ट के तहत 297 एफआईआर, 1.079 किलो चिट्टा बरामद
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 297 एफआईआर की गई है। इनमें 475 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इस अवधि में पुलिस ने 1.323 किलोग्राम अफीम, 1.079 किलोग्राम चिट्टा, 60.353 किलोग्राम चरस और 1686 प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त की हैं। वन विभाग ने 1,61,238 पॉपी पौधों और 3,67,094 कैनाबिस पौधों को नष्ट किया है।