{"_id":"69149426c9502499040f5d4d","slug":"agitation-of-project-workers-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-147968-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: मांगों को लेकर गरजे परियोजना के मजदूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: मांगों को लेकर गरजे परियोजना के मजदूर
विज्ञापन
विज्ञापन
मांगों पर सहमति बनने के बाद थमा मजदूरों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज़ एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। किन्नौर और स्पीति के सीमावर्ती इलाके में कार्य कर रहे मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। दीपक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने मजदूरों की मांगों को लेकर सीमा सड़क संगठन के कार्यालयों के बाहर जमकर नारेबाजी की।
सीटू जिला महामंत्री मदन नेगी की अध्यक्षता में मजदूरों ने सुबह 11 से दोपहर 2:10 बजे तक समदू सीमा सड़क संगठन के मुख्य कार्यालय के बाहर सीटू के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर विरोध जताया। सीटू के बैनर तले मजदूरों ने समदू, ताबो, काजा, शलखर, चांगो, मलिंग, लियो और डोगरी के सभी कार्य क्षेत्रों में भी हड़ताल की। विरोध प्रदर्शन कर मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। मजदूरों ने आने-जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध करने, सभी मजदूरों को पांच लीटर मिट्टी का तेल देने, सर्दी से बचने के लिए आग जलाने के लिए लकड़ी देने, शेडों में रह रहे मजदूरों को चादर और तिरपाल, बिजली, शौचालय और बाथरूम की सुविधा देने, मजदूरों को रिहायश बनाने के लिए सीमेंट और चादरें देने, जैकेट, दस्ताने, गम बूट, पेयजल की सुविधा और सभी मजदूरों को बीओसीडब्ल्यू बोर्ड से सभी लाभ देने की मांग उठाई। प्रदर्शन के बाद सीमा सड़क सगठन के अधिकारियों और दीपक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें मजदूरों की सभी मांगों को माना गया। उसके बाद सभी मजदूर अपने-अपने कार्य स्थलों पर लौटे। इस मौके पर सीटू जिला उपाध्यक्ष दीपक बाबा, कोषाध्यक्ष सुक्खू साजन सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे। सीमा सड़क संगठन के ओसी समदू पुष्पित भागर्व ने बताया कि मजदूरों के लंबे समय से जो मांगें थीं, उन सभी को पूरा कर लिया गया है। सभी मजदूर अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। किन्नौर और स्पीति के सीमावर्ती इलाके में कार्य कर रहे मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। दीपक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने मजदूरों की मांगों को लेकर सीमा सड़क संगठन के कार्यालयों के बाहर जमकर नारेबाजी की।
सीटू जिला महामंत्री मदन नेगी की अध्यक्षता में मजदूरों ने सुबह 11 से दोपहर 2:10 बजे तक समदू सीमा सड़क संगठन के मुख्य कार्यालय के बाहर सीटू के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर विरोध जताया। सीटू के बैनर तले मजदूरों ने समदू, ताबो, काजा, शलखर, चांगो, मलिंग, लियो और डोगरी के सभी कार्य क्षेत्रों में भी हड़ताल की। विरोध प्रदर्शन कर मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। मजदूरों ने आने-जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध करने, सभी मजदूरों को पांच लीटर मिट्टी का तेल देने, सर्दी से बचने के लिए आग जलाने के लिए लकड़ी देने, शेडों में रह रहे मजदूरों को चादर और तिरपाल, बिजली, शौचालय और बाथरूम की सुविधा देने, मजदूरों को रिहायश बनाने के लिए सीमेंट और चादरें देने, जैकेट, दस्ताने, गम बूट, पेयजल की सुविधा और सभी मजदूरों को बीओसीडब्ल्यू बोर्ड से सभी लाभ देने की मांग उठाई। प्रदर्शन के बाद सीमा सड़क सगठन के अधिकारियों और दीपक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें मजदूरों की सभी मांगों को माना गया। उसके बाद सभी मजदूर अपने-अपने कार्य स्थलों पर लौटे। इस मौके पर सीटू जिला उपाध्यक्ष दीपक बाबा, कोषाध्यक्ष सुक्खू साजन सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे। सीमा सड़क संगठन के ओसी समदू पुष्पित भागर्व ने बताया कि मजदूरों के लंबे समय से जो मांगें थीं, उन सभी को पूरा कर लिया गया है। सभी मजदूर अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन