{"_id":"69147b91aa15351994017e8f","slug":"cm-innagurated-projects-in-lavi-fair-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-147942-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर को 14 करोड़ की पेयजल और सीवरेज योजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर को 14 करोड़ की पेयजल और सीवरेज योजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
कल लवी मेले के समारोह में करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
मुनिश, दरकाली, कलेडा मझेवटी पंचायत में पेयजल योजनाओं का होगा सुदृढ़ीकरण
रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में छूटे गांव सीवरेज प्रणाली से जुड़ेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 14 नवंबर को रामपुर में 14 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं से उपमंडल के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी।
जल शक्ति विभाग स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद रामपुर के छूटे हुए घरों को सीवरेज प्रणाली से जोड़ेेगा, जिस पर करीब 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। नोगली के समीप आईटीबीपी कॉलोनी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वीकृत 2.77 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। दुर्गम पंचायत दरकाली और मुनिश बाहली के लिए बनी पेयजल योजनाओं का सुदृढ़ीकरण और इसकी क्षमता बढ़ाई जानी है। इसके लिए नाबार्ड से करीब 4.56 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा नाबार्ड के तहत ननखड़ी की कलेडा मझेवटी पंचायत के लिए 1.18 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाओं का संवर्धन किया जाएगा। इन चार योजनाओं के मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। वहीं जल जीवन मिशन के तहत रामपुर की विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर 1.78 करोड़ रुपये, जबकि ननखड़ी की थैली चकटी पंचायत में नाबार्ड के तहत बनी 74.38 लाख से बनी पेयजल योजना का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं के बनने से उपमंडल के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
कोट
जल शक्ति विभाग रामपुर के अधिशासी अभियंता आरएस नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 नवंबर को विभाग की 6 योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें से 2 योजनाओं का लोकार्पण और 4 योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।
Trending Videos
मुनिश, दरकाली, कलेडा मझेवटी पंचायत में पेयजल योजनाओं का होगा सुदृढ़ीकरण
रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में छूटे गांव सीवरेज प्रणाली से जुड़ेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 14 नवंबर को रामपुर में 14 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं से उपमंडल के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी।
जल शक्ति विभाग स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद रामपुर के छूटे हुए घरों को सीवरेज प्रणाली से जोड़ेेगा, जिस पर करीब 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। नोगली के समीप आईटीबीपी कॉलोनी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वीकृत 2.77 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। दुर्गम पंचायत दरकाली और मुनिश बाहली के लिए बनी पेयजल योजनाओं का सुदृढ़ीकरण और इसकी क्षमता बढ़ाई जानी है। इसके लिए नाबार्ड से करीब 4.56 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा नाबार्ड के तहत ननखड़ी की कलेडा मझेवटी पंचायत के लिए 1.18 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाओं का संवर्धन किया जाएगा। इन चार योजनाओं के मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। वहीं जल जीवन मिशन के तहत रामपुर की विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर 1.78 करोड़ रुपये, जबकि ननखड़ी की थैली चकटी पंचायत में नाबार्ड के तहत बनी 74.38 लाख से बनी पेयजल योजना का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं के बनने से उपमंडल के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
जल शक्ति विभाग रामपुर के अधिशासी अभियंता आरएस नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 नवंबर को विभाग की 6 योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें से 2 योजनाओं का लोकार्पण और 4 योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।