{"_id":"69148a4f321bc56f1a00666b","slug":"compansation-to-project-effected-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-147951-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: लूहरी परियोजना प्रभावितों को वितरित होगी 2.19 करोड़ की राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: लूहरी परियोजना प्रभावितों को वितरित होगी 2.19 करोड़ की राशि
विज्ञापन
विज्ञापन
देहरा पंचायत के प्रभावितों को मकानों में दरारें आने का मुआवजा मिलना शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। लूहरी परियोजना से प्रभावितों को घरों में आई दरारों का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। लूहरी परियोजना प्रभावितों को 2.19 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेगी। प्रभावितों के खातों में राशि आनी शुरू हो गई है।
लूहरी परियोजना 210 मेगावाट चरण-1 का निर्माण सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड कर रहा है। मई 2020 से परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ। परियोजना के निर्माण के दौरान देहरा पंचायत के लोगों के घरों में दरारें आईं। इसके मुआवजे के लिए ग्रामीणों को अभी तक लगातार संघर्ष करना पड़ रहा था। प्रभावितों ने किसान सभा ने लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट कमेटी के साथ लगातार संघर्ष किया है, जिसका परिणाम है कि आज देहरा पंचायत के प्रभावितों को पैसा मिलना शुरू हो गया है। किसान सभा के अध्यक्ष देवकी नंद और उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने बताया कि पहले यह मुआवजा 46 लाख रुपये था, जो बहुत ही कम था। किसान सभा के लंबे संघर्ष के बाद यह राशि 2.19 करोड़ रुपये हुई है और आज से प्रभावितों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि पैसा उपायुक्त कुल्लू से एसडीएम निरमंड के लिए ट्रांसफर हो चुका है और देहरा पंचायत के प्रभावितों के खाते में आना भी शुरू हो चुका है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। लूहरी परियोजना से प्रभावितों को घरों में आई दरारों का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। लूहरी परियोजना प्रभावितों को 2.19 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेगी। प्रभावितों के खातों में राशि आनी शुरू हो गई है।
लूहरी परियोजना 210 मेगावाट चरण-1 का निर्माण सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड कर रहा है। मई 2020 से परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ। परियोजना के निर्माण के दौरान देहरा पंचायत के लोगों के घरों में दरारें आईं। इसके मुआवजे के लिए ग्रामीणों को अभी तक लगातार संघर्ष करना पड़ रहा था। प्रभावितों ने किसान सभा ने लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट कमेटी के साथ लगातार संघर्ष किया है, जिसका परिणाम है कि आज देहरा पंचायत के प्रभावितों को पैसा मिलना शुरू हो गया है। किसान सभा के अध्यक्ष देवकी नंद और उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने बताया कि पहले यह मुआवजा 46 लाख रुपये था, जो बहुत ही कम था। किसान सभा के लंबे संघर्ष के बाद यह राशि 2.19 करोड़ रुपये हुई है और आज से प्रभावितों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि पैसा उपायुक्त कुल्लू से एसडीएम निरमंड के लिए ट्रांसफर हो चुका है और देहरा पंचायत के प्रभावितों के खाते में आना भी शुरू हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन