{"_id":"6915e274159b337cca0c3247","slug":"cultural-news-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-148020-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: देवता साहिब गवास का तीन दिवसीय शांतड़ी महायज्ञ 6 जनवरी से होगा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: देवता साहिब गवास का तीन दिवसीय शांतड़ी महायज्ञ 6 जनवरी से होगा शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
महायज्ञ की तैयारियों को लेकर मंदिर कमेटी ने विधायक, अधिकारियों के साथ की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। देवता साहिब गुडारू गवास का तीन दिवसीय शांतड़ी महायज्ञ 6 जनवरी से आरंभ होगा। महायज्ञ में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। शांतड़ी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर वीरवार को मंदिर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और एसडीएम राेहड़ू धर्मेश रामोत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में शांतड़ी महायज्ञ के लिए बिजली व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, सड़क व्यवस्था को सुदृढ करने की मांग उठाई गई, ताकि महायज्ञ के आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शांतड़ी महायज्ञ में हजारों लोग देवता महाराज गुडारू के मंदिर परिसर में आएंगे। इसलिए स्थानीय मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर व्यवस्था को बनाने की चर्चा की गई। जो भी मांगें मंदिर कमेटी की ओर से उठाई गई हैं, उन्हें प्रशासन पूरा करने का प्रयास करेगा। महायज्ञ के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी उपयोगी कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान, विकास खंड अधिकारी छौहारा हिमानी, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिया रंजन, नायब तहसीलदार जांगला सतपाल सहित मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। देवता साहिब गुडारू गवास का तीन दिवसीय शांतड़ी महायज्ञ 6 जनवरी से आरंभ होगा। महायज्ञ में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। शांतड़ी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर वीरवार को मंदिर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और एसडीएम राेहड़ू धर्मेश रामोत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में शांतड़ी महायज्ञ के लिए बिजली व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, सड़क व्यवस्था को सुदृढ करने की मांग उठाई गई, ताकि महायज्ञ के आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शांतड़ी महायज्ञ में हजारों लोग देवता महाराज गुडारू के मंदिर परिसर में आएंगे। इसलिए स्थानीय मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर व्यवस्था को बनाने की चर्चा की गई। जो भी मांगें मंदिर कमेटी की ओर से उठाई गई हैं, उन्हें प्रशासन पूरा करने का प्रयास करेगा। महायज्ञ के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी उपयोगी कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान, विकास खंड अधिकारी छौहारा हिमानी, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिया रंजन, नायब तहसीलदार जांगला सतपाल सहित मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन