{"_id":"6915c08a5b3d6b16730c42fd","slug":"demand-for-extra-electricity-line-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-148002-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: लास्टाधार से नेरवा के लिए अलग एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: लास्टाधार से नेरवा के लिए अलग एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरानी लाइन जर्जर, सर्दियों में लोगों को बिजली कट से होती है परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरवा (रोहड़ू)। लास्टाधार 66 केवीए सब स्टेशन से 22 केवी सब स्टेशन नेरवा तक एक अलग एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग उठी है। झिकनीपुल 22 केवी सब स्टेशन से नेरवा 22 केवी सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन जर्जर हो चुकी है। सर्दियों के मौसम में लोड़ बढ़ जाने पर तार अक्सर टूट जाते हैं, जिस कारण बिजली बाधित हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए नेरवा क्षेत्र की 25 पंचायतों के लोगों ने लास्टाधार से नेरवा के लिए एक अलग से एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग की है।
नेरवा के लिए 66 केवी लास्टाधार से 22 केवी नियंत्रण केंद्र झिकनीपुल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। नेरवा के लिए अलग फीडर बनने के बाद झिकनीपुल फीडर को भी स्टैंड बाई फीडर के रूप में रखा जा सकता है, ताकि लास्टाधार से क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले एक्सप्रेस फीडर में खराबी आने पर झिकनीपुल फीडर से नेरवा के लिए बिजली की आपूर्ति की जा सके। नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगड़ाइक, पार्षद शूरवीर चौहान, योगेंद्र, व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिखटा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट, महासचिव जगत चौहान, पंचायत प्रधान बबिता रामचाईक, ऋतु राठौर, बीडीसी सदस्य मधु रामचाईक ने सरकार से मांग की है कि लास्टाधार से नेरवा के लिए अलग से एक्सप्रेस फीडर बनाया जाए, ताकि क्षेत्र की विद्युत समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरवा (रोहड़ू)। लास्टाधार 66 केवीए सब स्टेशन से 22 केवी सब स्टेशन नेरवा तक एक अलग एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग उठी है। झिकनीपुल 22 केवी सब स्टेशन से नेरवा 22 केवी सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन जर्जर हो चुकी है। सर्दियों के मौसम में लोड़ बढ़ जाने पर तार अक्सर टूट जाते हैं, जिस कारण बिजली बाधित हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए नेरवा क्षेत्र की 25 पंचायतों के लोगों ने लास्टाधार से नेरवा के लिए एक अलग से एक्सप्रेस फीडर बनाने की मांग की है।
नेरवा के लिए 66 केवी लास्टाधार से 22 केवी नियंत्रण केंद्र झिकनीपुल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। नेरवा के लिए अलग फीडर बनने के बाद झिकनीपुल फीडर को भी स्टैंड बाई फीडर के रूप में रखा जा सकता है, ताकि लास्टाधार से क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले एक्सप्रेस फीडर में खराबी आने पर झिकनीपुल फीडर से नेरवा के लिए बिजली की आपूर्ति की जा सके। नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगड़ाइक, पार्षद शूरवीर चौहान, योगेंद्र, व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिखटा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट, महासचिव जगत चौहान, पंचायत प्रधान बबिता रामचाईक, ऋतु राठौर, बीडीसी सदस्य मधु रामचाईक ने सरकार से मांग की है कि लास्टाधार से नेरवा के लिए अलग से एक्सप्रेस फीडर बनाया जाए, ताकि क्षेत्र की विद्युत समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन