{"_id":"69149170c9502499040f5d47","slug":"meeting-to-solve-problems-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-147934-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आनी में प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने के लिए प्रत्येक परिवार से लिया जाएगा शुल्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आनी में प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने के लिए प्रत्येक परिवार से लिया जाएगा शुल्क
विज्ञापन
विज्ञापन
बेतरतीब खड़े वाहनों के काटे जाएंगे चालान, नए पार्किंग स्थल होंगे चिह्नित
आनी में आयोजित प्रशासनिक बैठक में लिए गए निर्णय
आनी कस्बे की समस्याओं के समाधान के लिए बनेगी ठोस नीति : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। एसडीएम सभागार में आनी कस्बे की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने की। बैठक में आनी कस्बे की प्रमुख समस्याओं जैसे जाम, कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता अभियान, जल निकासी, पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता करवाने और सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आनी में प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित करने के लिए प्रत्येक परिवार से शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने निर्देश दिए कि आनी में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के चलाने किए जाएं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। एसडीएम लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि आनी कस्बे को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस नीति तैयार की जा रही है। बैठक में सभी लोगों से सुझाव लिए गए हैं, ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार योजनाएं लागू की जा सकें। बैठक में बढ़ती ट्रैफिक समस्या का समाधान को प्राथमिकता दी गई। निर्देश दिए गए कि बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर चालान काटे जाएं और लोगों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कस्बे में नए पार्किंग स्थलों की पहचान करने के भी निर्देश दिए गए। प्लास्टिक कचरे को प्रभावी ढंग से ठिकाने लगाने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हर महीने स्कूली बच्चों, महिला मंडलों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कोर्ट रोड के सुधार को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। एसडीएम ने कहा कि इस सड़क को समय-समय पर धनराशि उपलब्ध कराकर बेहतर बनाया जाएगा। भविष्य में इसे लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने के लिए स्थानीय पंचायत को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए। कस्बे के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए खड्डों के किनारे मजबूत और सुंदर पौधे लगाने पर बल दिया गया। वन विभाग को निर्देश दिए गए कि इन क्षेत्रों में सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण किया जाए। किरण बाजार के समीप ढांक की सुरक्षा के लिए भी पक्की घास और छोटे पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।
कस्बे के लोगों ने मजदूरों की दिहाड़ी और सामान ढोने की दर तय करने की भी मांग उठाई, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो और पारदर्शिता बनी रहे। इसके अतिरिक्त कुछ क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने और घरों से पानी की निकासी को सुनियोजित ढंग से करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा, पीआई जोगेंद्र शर्मा, आरओ चवाई रतन सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड भूषण लाल, प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, जीत कुमार, मदन लाल, महिंद्र सिंह, चंद्रमोहन, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल, पूर्व पार्षद शशि मल्होत्रा, प्रदान लाल सिंह, प्रधान अमित ठाकुर, जोगिंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, ऋतिक ठाकुर मौजूद रहे।
बॉक्स
पुस्तकालय में किताबें दान करने की अपील
बैठक में फैसला किया गया कि कस्बे में स्थापित पुस्तकालय को और समृद्ध किया जाएगा। एसडीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में उपलब्ध उपयोगी किताबें पुस्तकालय को दान करें, ताकि युवाओं और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का केंद्र बन सकें।
Trending Videos
आनी में आयोजित प्रशासनिक बैठक में लिए गए निर्णय
आनी कस्बे की समस्याओं के समाधान के लिए बनेगी ठोस नीति : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। एसडीएम सभागार में आनी कस्बे की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने की। बैठक में आनी कस्बे की प्रमुख समस्याओं जैसे जाम, कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता अभियान, जल निकासी, पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता करवाने और सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आनी में प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित करने के लिए प्रत्येक परिवार से शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने निर्देश दिए कि आनी में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के चलाने किए जाएं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। एसडीएम लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि आनी कस्बे को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस नीति तैयार की जा रही है। बैठक में सभी लोगों से सुझाव लिए गए हैं, ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार योजनाएं लागू की जा सकें। बैठक में बढ़ती ट्रैफिक समस्या का समाधान को प्राथमिकता दी गई। निर्देश दिए गए कि बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर चालान काटे जाएं और लोगों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कस्बे में नए पार्किंग स्थलों की पहचान करने के भी निर्देश दिए गए। प्लास्टिक कचरे को प्रभावी ढंग से ठिकाने लगाने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हर महीने स्कूली बच्चों, महिला मंडलों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट रोड के सुधार को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। एसडीएम ने कहा कि इस सड़क को समय-समय पर धनराशि उपलब्ध कराकर बेहतर बनाया जाएगा। भविष्य में इसे लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने के लिए स्थानीय पंचायत को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए। कस्बे के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए खड्डों के किनारे मजबूत और सुंदर पौधे लगाने पर बल दिया गया। वन विभाग को निर्देश दिए गए कि इन क्षेत्रों में सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण किया जाए। किरण बाजार के समीप ढांक की सुरक्षा के लिए भी पक्की घास और छोटे पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।
कस्बे के लोगों ने मजदूरों की दिहाड़ी और सामान ढोने की दर तय करने की भी मांग उठाई, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो और पारदर्शिता बनी रहे। इसके अतिरिक्त कुछ क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने और घरों से पानी की निकासी को सुनियोजित ढंग से करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा, पीआई जोगेंद्र शर्मा, आरओ चवाई रतन सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड भूषण लाल, प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, जीत कुमार, मदन लाल, महिंद्र सिंह, चंद्रमोहन, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल, पूर्व पार्षद शशि मल्होत्रा, प्रदान लाल सिंह, प्रधान अमित ठाकुर, जोगिंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, ऋतिक ठाकुर मौजूद रहे।
बॉक्स
पुस्तकालय में किताबें दान करने की अपील
बैठक में फैसला किया गया कि कस्बे में स्थापित पुस्तकालय को और समृद्ध किया जाएगा। एसडीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में उपलब्ध उपयोगी किताबें पुस्तकालय को दान करें, ताकि युवाओं और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का केंद्र बन सकें।