राजेश हंसरेटा
रोहडू़। रोहडूृ शहर से हर रोज निकलने वाले कूड़े की आंच पर सीमेंट बन रहा है। नगर परिषद ने कूड़े के निष्पादन का रास्ता निकालते हुए इस सीमेंट कंपनियों को भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए नप ने चार पंजीकृत कूड़ा उठाने वाले (रैगपिकर्स) तैनात कर दिए हैं।
यहां से प्लास्टिक कूड़े को सोलन के दाड़लाघाट सीमेंट कंपनी में भेजा जा रहा है। सीमेंट फैक्ट्री में इस प्लास्टिक को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक को ठिकाने लगाने के लिए 75 रुपये प्रति किलो प्लास्टिक भी खरीद रहा है। योजना के तहत अभी तक 2700 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक कंपनी को भेजा जा चुका है।
इसके अलावा 2800 किलो प्लास्टिक भेजने के लिए एकत्रित कर लिया गया है। रोहडू़ शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर परिषद ने घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना भी शुरू की है। इसके साथ ही बाजारों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। हालांकि इस योजना से नगर परिषद को कोई कमाई नहीं हो रही है लेकिन शहर से हर रोज निकलने वाले करोड़ों टन कूड़े को ठिकाने लगाने का प्रबंध जरूर हो गया है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि कस्बे से भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा निकलता है। इसका उचित प्रबंधन किसी चुनौती से कम नहीं है। इसको देखते हुए परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक को अलग करके कंपनी को भेजा जा रहा है।