{"_id":"6915ee07ff01aa203204ac04","slug":"two-arrested-in-thieft-case-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-148054-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: ठेकेदार के स्टोर से 20 लाख का सामान चोरी, पुलिस ने दो आरोपी चंडीगढ़ में पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: ठेकेदार के स्टोर से 20 लाख का सामान चोरी, पुलिस ने दो आरोपी चंडीगढ़ में पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
झाकड़ी थाना के तहत त्यावल ज्यूरी गांव में चोरी की वारदात
ननखड़ी क्षेत्र के आरोपी, सामान को बरामद करने का प्रयास कर रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यूरी (रिकांगपिओ)। झाकड़ी थाना के तहत त्यावल ज्यूरी गांव में चोरों ने एक ठेकेदार के स्टोर के ताले तोड़कर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले में चंडीगढ़ से दो लोगों को पकड़ा है। उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब चोरी का सामान बरामद करने में लगी है।
मामले की शिकायत त्यावल ज्यूरी गांव के भगत चंद ने दी है। शिकायत के अनुसार मंगलवार रात को चोरों ने भगत चंद के घर की धरातल मंजिल पर स्थित स्टोर का ताला तोड़ा। चोरों ने स्टोर से दो वेल्डिंग मशीन, दो मोटर, 20 रोल तार, चार शॉटकिट, 15 ड्रिलिंग रॉड, 12 कंक्रीट पाइप, दो स्टोव, 20 डिफ्टर रॉड, 20 किलोग्राम कॉपर कॉइल, एक पैन, एक टायर पंचर मशीन, पांच डंपर टायर जैक, पांच जैक हैमर, दो चेक ब्लॉक, चार एंगल, एक आयरन कटिंग मशीन, तीन हिल्टी मशीन, एक वाटर पंप, 300 जोड़ी क्लैंप, 300 किलोग्राम स्क्रैप आयरन सहित कुल 20 लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक टीम गठित की। टीम ने डिजिटिल साक्ष्य एकत्रित किए। चारों की लोकेशन चंडीगढ़ की मिली। पुलिस ने चंडीगढ़ में ननखड़ी क्षेत्र के दो लोगों को गाड़ी सहित पकड़ लिया। हालांकि पकड़े जाने से पहले वह सामान को ठिकाने लगा चुके थे। अब पुलिस ने चोरों को साथ लेकर चोरी के सामान को रिकवर करने में लगी है। थाना प्रभारी सुनील दत्त नेगी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों काे गाड़ी सहित हिरासत में लिया है। सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
ननखड़ी क्षेत्र के आरोपी, सामान को बरामद करने का प्रयास कर रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यूरी (रिकांगपिओ)। झाकड़ी थाना के तहत त्यावल ज्यूरी गांव में चोरों ने एक ठेकेदार के स्टोर के ताले तोड़कर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले में चंडीगढ़ से दो लोगों को पकड़ा है। उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब चोरी का सामान बरामद करने में लगी है।
मामले की शिकायत त्यावल ज्यूरी गांव के भगत चंद ने दी है। शिकायत के अनुसार मंगलवार रात को चोरों ने भगत चंद के घर की धरातल मंजिल पर स्थित स्टोर का ताला तोड़ा। चोरों ने स्टोर से दो वेल्डिंग मशीन, दो मोटर, 20 रोल तार, चार शॉटकिट, 15 ड्रिलिंग रॉड, 12 कंक्रीट पाइप, दो स्टोव, 20 डिफ्टर रॉड, 20 किलोग्राम कॉपर कॉइल, एक पैन, एक टायर पंचर मशीन, पांच डंपर टायर जैक, पांच जैक हैमर, दो चेक ब्लॉक, चार एंगल, एक आयरन कटिंग मशीन, तीन हिल्टी मशीन, एक वाटर पंप, 300 जोड़ी क्लैंप, 300 किलोग्राम स्क्रैप आयरन सहित कुल 20 लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक टीम गठित की। टीम ने डिजिटिल साक्ष्य एकत्रित किए। चारों की लोकेशन चंडीगढ़ की मिली। पुलिस ने चंडीगढ़ में ननखड़ी क्षेत्र के दो लोगों को गाड़ी सहित पकड़ लिया। हालांकि पकड़े जाने से पहले वह सामान को ठिकाने लगा चुके थे। अब पुलिस ने चोरों को साथ लेकर चोरी के सामान को रिकवर करने में लगी है। थाना प्रभारी सुनील दत्त नेगी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों काे गाड़ी सहित हिरासत में लिया है। सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन