{"_id":"6915dff12cb2d0f9020024ee","slug":"water-supply-effected-due-to-thieft-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-148037-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: पंप हाउस से तांबे के तार, सेंड पाइप, लोहे का सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: पंप हाउस से तांबे के तार, सेंड पाइप, लोहे का सामान चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यार में ठप रही पेयजल आपूर्ति, विभाग ने छैला चौकी में दी शिकायत
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरों की तलाश की शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। सैंज उपमंडल के क्यार में पंप हाउस से चोरों ने पचास मीटर तांबे के तार, सैंड पाइप और लोहे का पुराना सामान चोरी कर लिया। सामान चोरी होने से पेयजल योजना भी ठप हो गई। हालांकि अब योजना को ठीक कर सुचारु कर दिया गया है। विभाग की ओर से मामले की शिकायत छैला पुलिस चौकी में दी गई है।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब पंप ऑपरेटर ड्यूटी पर पहुंचा। उसने स्टोर का दरवाजा खुला हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो पंप हाउस से सामान गायब था। पंप ऑपरेटर रोजाना शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म कर चला जाता है। आसपास के दुकानदार भी 7 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर चले जाते हैं। यह पंप हाउस क्यार पंचायत के तहत आता है। इस पंप हाउस से तीन पेयजल योजनाएं संचालित की जाती हैं। केबल चोरी होने के कारण एक दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही, हालांकि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई बहाल कर दी है। चोरी की सूचना मिलते ही जल शक्ति विभाग ने छैला चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने और पंप हाउस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
कोट्स
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। व्यक्तिगत रूप से मौके का निरीक्षण किया है। मशीनरी को दोबारा शुरू किया जा चुका है और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उपमंडल के अधिकतर पंप हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
-संजीत मेहता, सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग सैंज
Trending Videos
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरों की तलाश की शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
ठियोग (रामपुर बुशहर)। सैंज उपमंडल के क्यार में पंप हाउस से चोरों ने पचास मीटर तांबे के तार, सैंड पाइप और लोहे का पुराना सामान चोरी कर लिया। सामान चोरी होने से पेयजल योजना भी ठप हो गई। हालांकि अब योजना को ठीक कर सुचारु कर दिया गया है। विभाग की ओर से मामले की शिकायत छैला पुलिस चौकी में दी गई है।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब पंप ऑपरेटर ड्यूटी पर पहुंचा। उसने स्टोर का दरवाजा खुला हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो पंप हाउस से सामान गायब था। पंप ऑपरेटर रोजाना शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म कर चला जाता है। आसपास के दुकानदार भी 7 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर चले जाते हैं। यह पंप हाउस क्यार पंचायत के तहत आता है। इस पंप हाउस से तीन पेयजल योजनाएं संचालित की जाती हैं। केबल चोरी होने के कारण एक दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही, हालांकि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई बहाल कर दी है। चोरी की सूचना मिलते ही जल शक्ति विभाग ने छैला चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने और पंप हाउस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट्स
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। व्यक्तिगत रूप से मौके का निरीक्षण किया है। मशीनरी को दोबारा शुरू किया जा चुका है और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उपमंडल के अधिकतर पंप हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
-संजीत मेहता, सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग सैंज