{"_id":"69148d51fe864e883503b7bf","slug":"dc-meeting-in-nahan-nahan-news-c-177-1-ssml1028-164445-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: 1385 मामलों में से 6 मामलों में पाई अनिमियतता, 11 हजार वसूला जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: 1385 मामलों में से 6 मामलों में पाई अनिमियतता, 11 हजार वसूला जुर्माना
विज्ञापन
उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त प्रियंका वर्मा और विभागों के अधिक
विज्ञापन
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक में अधिकारी ने दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर शमशेर सिंह ने बताया कि जून से अक्तूबर माह तक 1385 निरीक्षण दुकानों के किए गए, जिनमें 6 मामलों में अनियमितताएं पाई गई।
उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यवाही के दौरान डिपो धारकों को चेतावनी दी गई और 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 281 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निरीक्षण किए गए, जिसमें 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया।
इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इसके बाद उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें बताया गया कि अन्तोदय अन्न योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को 18.800 किलोग्राम आटा और 15 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड की दर से निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्विज गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर शमशेर सिंह ने बताया कि जून से अक्तूबर माह तक 1385 निरीक्षण दुकानों के किए गए, जिनमें 6 मामलों में अनियमितताएं पाई गई।
उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यवाही के दौरान डिपो धारकों को चेतावनी दी गई और 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 281 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निरीक्षण किए गए, जिसमें 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इसके बाद उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें बताया गया कि अन्तोदय अन्न योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को 18.800 किलोग्राम आटा और 15 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड की दर से निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्विज गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।