ददाहू (सिरमौर)। ददाहू में प्रस्तावित गिरिपुल के निर्माण पर रोक लगने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आ गए हैं। बुधवार को लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन और वन्य प्राणी विभाग की टीम ने निर्माण स्थल निशानदेही का कार्य करवाया लेकिन गिरि नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण निशानदेही की प्रक्रिया पूरी न हो सकी। अब 30 मई को यह प्रक्रिया दोबारा निभाई जाएगी।
राजस्व विभाग ने अधिकारियों की मौजूदगी में आसपास के क्षेत्र की निशानदेही करके संबंधित भूमि का वास्तविक आंकलन करने का प्रयास किया लेकिन पुल के दोनों पिल्लरों के स्थान की निशानदेही अधूरी रह गई। इसे 30 मई को पूरा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) की अवहेलना करने पर वन विभाग ने ददाहू में प्रस्तावित गिरिपुल का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। इसको लेकर पुल के निर्माण स्थल की निशानदेही प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। वन विभाग के आरओ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि गिरि नदी में पानी अधिक होने के कारण निशानदेही की प्रक्रिया अधूरी रह गई है। इसे 30 मई को पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग के आरओ नंदलाल ठाकुर, आरओ प्रदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार वन राजकुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग हीरा सिंह, क्षेत्रीय कानूनगो राजस्व अशोक पंवार और वीआरओ विकास थापर सहित चारों विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ददाहू (सिरमौर)। ददाहू में प्रस्तावित गिरिपुल के निर्माण पर रोक लगने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आ गए हैं। बुधवार को लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन और वन्य प्राणी विभाग की टीम ने निर्माण स्थल निशानदेही का कार्य करवाया लेकिन गिरि नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण निशानदेही की प्रक्रिया पूरी न हो सकी। अब 30 मई को यह प्रक्रिया दोबारा निभाई जाएगी।
राजस्व विभाग ने अधिकारियों की मौजूदगी में आसपास के क्षेत्र की निशानदेही करके संबंधित भूमि का वास्तविक आंकलन करने का प्रयास किया लेकिन पुल के दोनों पिल्लरों के स्थान की निशानदेही अधूरी रह गई। इसे 30 मई को पूरा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) की अवहेलना करने पर वन विभाग ने ददाहू में प्रस्तावित गिरिपुल का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। इसको लेकर पुल के निर्माण स्थल की निशानदेही प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। वन विभाग के आरओ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि गिरि नदी में पानी अधिक होने के कारण निशानदेही की प्रक्रिया अधूरी रह गई है। इसे 30 मई को पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग के आरओ नंदलाल ठाकुर, आरओ प्रदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार वन राजकुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग हीरा सिंह, क्षेत्रीय कानूनगो राजस्व अशोक पंवार और वीआरओ विकास थापर सहित चारों विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।