{"_id":"692d95fd67bac6daf00578bd","slug":"electricity-notice-issues-to-consumers-nahan-news-c-177-1-nhn1001-165881-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बिजली बिल जमा न करने पर 987 उपभोक्तओं को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बिजली बिल जमा न करने पर 987 उपभोक्तओं को नोटिस जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सक्लूसिव--
विद्युत मंडल नाहन के 27.33 करोड़ पर उपभोक्ताओं ने मारी कुंडली
नोटिस जारी कर तय समय में बिल जमा करने के निर्देश, बिल जमा नहीं होने पर कटेंगे कनेक्शन
धर्म सिंह तोमर
नाहन (सिरमौर)। जिले के विद्युत मंडल नाहन ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। तय समयावधि में भी बिल जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन काटे जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड के नाहन मंडल में आने वाले क्षेत्रों नाहन-शहरी, नाहन-ग्रामीण, कालाअंब, ददाहू और बागथन आदि में ही लंबित राशि 27.33 करोड़ के करीब पहुंच गई है। करोड़ों में लंबित राशि जाने के बाद बोर्ड ने सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं। यह राशि घरेलू उपभोक्ताओं के पास कम, जबकि व्यावसायिक और सरकारी विभागों के पास अधिक लंबित है।
सबसे अधिक लंबित राशि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की है। यहां बिलों की लंबित राशि 22.47 करोड़ पहुंच गई है। इसके बाद ददाहू में 3.25 करोड़ रुपये, नाहन एक शहरी में 1.01 करोड़ रुपये, नाहन दो ग्रामीण में 55 लाख तथा बागथन में लंबित राशि 5.35 लाख है।
समय पर बिल जमा नहीं होने से बोर्ड की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। ऐसे में बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कालाअंब में 350 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस जारी होते ही यहां 30 उपभोक्ताओं ने राशि जमा करवा दी है। जबकि नाहन एक शहरी में 230 और नाहन दो ग्रामीण क्षेत्र में भी 230, बागथन में 177 उपभोक्ताओं को अस्थायी रूप से कनेक्शन काटने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। इसको लेकर टीमें भी बोर्ड ने तैनात कर दी हैं।
...........बाक्स........
सर्दियों में खपत बढ़ने से खरीदनी पड़ती है बिजली
बता दें कि जिला में सर्दियों के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने से उत्तराखंड व सोलन से बिजली खरीदनी पड़ती है। वहीं, प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास करोड़ों रुपये फंस जाने से समस्या बढ़ जाती है।
-नाहन मंडल के तहत करीब 27.33 करोड़ की राशि उपभोक्ताओं के पास लंबित है। अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने को लेकर 987 नोटिस जारी किए गए है। उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि समय पर बिजली का बिल जमा करें और स्मार्ट मीटर लगाने में भी सहयोग करें।
-मुकेश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल नाहन
...........संवाद
Trending Videos
विद्युत मंडल नाहन के 27.33 करोड़ पर उपभोक्ताओं ने मारी कुंडली
नोटिस जारी कर तय समय में बिल जमा करने के निर्देश, बिल जमा नहीं होने पर कटेंगे कनेक्शन
धर्म सिंह तोमर
नाहन (सिरमौर)। जिले के विद्युत मंडल नाहन ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। तय समयावधि में भी बिल जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन काटे जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड के नाहन मंडल में आने वाले क्षेत्रों नाहन-शहरी, नाहन-ग्रामीण, कालाअंब, ददाहू और बागथन आदि में ही लंबित राशि 27.33 करोड़ के करीब पहुंच गई है। करोड़ों में लंबित राशि जाने के बाद बोर्ड ने सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं। यह राशि घरेलू उपभोक्ताओं के पास कम, जबकि व्यावसायिक और सरकारी विभागों के पास अधिक लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे अधिक लंबित राशि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की है। यहां बिलों की लंबित राशि 22.47 करोड़ पहुंच गई है। इसके बाद ददाहू में 3.25 करोड़ रुपये, नाहन एक शहरी में 1.01 करोड़ रुपये, नाहन दो ग्रामीण में 55 लाख तथा बागथन में लंबित राशि 5.35 लाख है।
समय पर बिल जमा नहीं होने से बोर्ड की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। ऐसे में बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कालाअंब में 350 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस जारी होते ही यहां 30 उपभोक्ताओं ने राशि जमा करवा दी है। जबकि नाहन एक शहरी में 230 और नाहन दो ग्रामीण क्षेत्र में भी 230, बागथन में 177 उपभोक्ताओं को अस्थायी रूप से कनेक्शन काटने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। इसको लेकर टीमें भी बोर्ड ने तैनात कर दी हैं।
...........बाक्स........
सर्दियों में खपत बढ़ने से खरीदनी पड़ती है बिजली
बता दें कि जिला में सर्दियों के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने से उत्तराखंड व सोलन से बिजली खरीदनी पड़ती है। वहीं, प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास करोड़ों रुपये फंस जाने से समस्या बढ़ जाती है।
-नाहन मंडल के तहत करीब 27.33 करोड़ की राशि उपभोक्ताओं के पास लंबित है। अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने को लेकर 987 नोटिस जारी किए गए है। उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि समय पर बिजली का बिल जमा करें और स्मार्ट मीटर लगाने में भी सहयोग करें।
-मुकेश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल नाहन
...........संवाद