{"_id":"692d94e22d4fc5e6b20a0c43","slug":"no-rain-shelter-and-toilet-facility-in-badripur-chock-ponta-nahan-news-c-177-1-ssml1030-165879-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बद्रीपुर, परशुराम चौक पर सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका की सुविधा नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बद्रीपुर, परशुराम चौक पर सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका की सुविधा नहीं
विज्ञापन
देहरादून पांवटा साहिब एनएच-07 पर शहर का सबसे व्यस्त बद्रीपुर चौक जहां वर्षाशालिका व शौचालय की स
विज्ञापन
यमुना पुल से सूरजपुर तक फोरलेन कार्य के दौरान तोड़ा गया बद्रीपुर शौचालय
शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले व्यस्त चौक पर यात्रियों को हो रही भारी दिक्कतें
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। करीब पांच वर्ष वर्ष पहले देहरादून-पांवटा साहिब एनएच 07 को यमुना पुल से लेकर सूरजपुर तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य हुआ। उस दौरान बद्रीपुर चौक पर बना सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका को तोड़ा गया था। अब आलम ये है कि शहर के सबसे व्यस्त चौक पर, इतने वर्षों के बाद भी फिर से शौचालय और वर्षाशालिका का निर्माण नहीं हो सका है। देश के विभिन्न प्रांतों व जिलेभर से पहुंचने वाले हजारों यात्री रोज परेशानी उठा रहे हैं।
समाजसेवी हेमराज राणा, मनिंद्र सिंह मन्नी, प्रदीप चौहान, एनआर चौहान, पिंकू तोमर, जीएस नेगी, सुनील चौधरी, मामराज शर्मा, अशरफ अली व सुनील अत्री का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। रोज शहर के श्रीगुरु गोबिंद सिंह बद्रीपुर चौक तथा भगवान परशुराम चौक बाईपास पांवटा पर हजारों यात्री पहुंचते हैं। शहर के दोनों ही चौक पर कोई सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं है। बद्रीपुर में पहले सार्वजनिक शौचालय सुविधा रही थी। एनएच फोरलेन कार्य दौरान शौचालय को गिरा दिया था। भारी बारिश और भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों को सड़क के किनारे खड़ा होना पड़ रहा है।
दोनों चौक पर सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर समाजसेवी ठाकुर हेमराज राणा ने विगत जून माह में स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इस स्थल पर सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी, नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस प्रयास नहीं हो पा रहे हैं। दुकानदारों और यात्रियों को कई बार मजबूरन सड़क के किनारे शौच करने को विवश होना पड़ता है, जो क्षेत्र की छवि के साथ स्वच्छता दोनों के लिए भी हानिकारक है।
.....बाक्स.....
महिला, बच्चों और बुजुर्गों यात्रियों को दिक्कतें
बद्रीपुर चौक पांवटा साहिब का एक सबसे व्यस्त क्षेत्र है। इस चौक पर दिल्ली, यमुनानगर, चंडीगढ़, शिमला, चौपाल, शिमला, नाहन और शिलाई क्षेत्र की तरफ जाने वाले यात्री अक्सर रुकते हैं। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों यात्रियों समेत जनता को सार्वजनिक शौचालय तक सुविधा नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही है।
.....बाक्स...
शौचालय बनाने को तैयार पर भूमि की दिक्कत : निर्मल कौर
-नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि जनहित से जुड़ी जायज मांग है। बद्रीपुर चौक पर एनएच चौड़ीकरण के चलते अब शौचालय को भूमि कम है। बिजली बोर्ड की साथ लगती थोड़ी भूमि मिलने पर ही योजना तैयार की जा सकेगी। बिजली बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों से आग्रह किया जाएगा।
संवाद
Trending Videos
शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले व्यस्त चौक पर यात्रियों को हो रही भारी दिक्कतें
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। करीब पांच वर्ष वर्ष पहले देहरादून-पांवटा साहिब एनएच 07 को यमुना पुल से लेकर सूरजपुर तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य हुआ। उस दौरान बद्रीपुर चौक पर बना सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका को तोड़ा गया था। अब आलम ये है कि शहर के सबसे व्यस्त चौक पर, इतने वर्षों के बाद भी फिर से शौचालय और वर्षाशालिका का निर्माण नहीं हो सका है। देश के विभिन्न प्रांतों व जिलेभर से पहुंचने वाले हजारों यात्री रोज परेशानी उठा रहे हैं।
समाजसेवी हेमराज राणा, मनिंद्र सिंह मन्नी, प्रदीप चौहान, एनआर चौहान, पिंकू तोमर, जीएस नेगी, सुनील चौधरी, मामराज शर्मा, अशरफ अली व सुनील अत्री का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। रोज शहर के श्रीगुरु गोबिंद सिंह बद्रीपुर चौक तथा भगवान परशुराम चौक बाईपास पांवटा पर हजारों यात्री पहुंचते हैं। शहर के दोनों ही चौक पर कोई सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं है। बद्रीपुर में पहले सार्वजनिक शौचालय सुविधा रही थी। एनएच फोरलेन कार्य दौरान शौचालय को गिरा दिया था। भारी बारिश और भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों को सड़क के किनारे खड़ा होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों चौक पर सार्वजनिक शौचालय और वर्षाशालिका जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर समाजसेवी ठाकुर हेमराज राणा ने विगत जून माह में स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इस स्थल पर सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी, नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस प्रयास नहीं हो पा रहे हैं। दुकानदारों और यात्रियों को कई बार मजबूरन सड़क के किनारे शौच करने को विवश होना पड़ता है, जो क्षेत्र की छवि के साथ स्वच्छता दोनों के लिए भी हानिकारक है।
.....बाक्स.....
महिला, बच्चों और बुजुर्गों यात्रियों को दिक्कतें
बद्रीपुर चौक पांवटा साहिब का एक सबसे व्यस्त क्षेत्र है। इस चौक पर दिल्ली, यमुनानगर, चंडीगढ़, शिमला, चौपाल, शिमला, नाहन और शिलाई क्षेत्र की तरफ जाने वाले यात्री अक्सर रुकते हैं। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों यात्रियों समेत जनता को सार्वजनिक शौचालय तक सुविधा नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही है।
.....बाक्स...
शौचालय बनाने को तैयार पर भूमि की दिक्कत : निर्मल कौर
-नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि जनहित से जुड़ी जायज मांग है। बद्रीपुर चौक पर एनएच चौड़ीकरण के चलते अब शौचालय को भूमि कम है। बिजली बोर्ड की साथ लगती थोड़ी भूमि मिलने पर ही योजना तैयार की जा सकेगी। बिजली बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों से आग्रह किया जाएगा।
संवाद

देहरादून पांवटा साहिब एनएच-07 पर शहर का सबसे व्यस्त बद्रीपुर चौक जहां वर्षाशालिका व शौचालय की स