{"_id":"691484da4ed17cfe3f05a9ed","slug":"pontsa-college-study-center-nahan-news-c-177-1-ssml1030-164401-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: एक करोड़ बजट से पांवटा साहिब कॉलेज में बनेगा आधुनिक स्टडी सेंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: एक करोड़ बजट से पांवटा साहिब कॉलेज में बनेगा आधुनिक स्टडी सेंटर
विज्ञापन
पांवटा साहिब कॉलेज में इस स्थल पर बनेगी आधुनिक छात्र केंद्र भवनयोजना: संवाद
विज्ञापन
(विकास की बात) ... (एक्सक्लूसिव)
प्रदेश में अपनी तरह की प्रथम योजना, एक छत के नीचे मिलेंगी कई सुविधाएं
लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होना बड़ी उपलब्धि : डॉ. जगदीश चौहान
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के परिसर में करीब एक करोड़ लागत से एक आधुनिक छात्र केंद्र (स्टडी सेंटर) का निर्माण होगा। प्रदेशभर में किसी भी कॉलेज परिसर में तैयार होने वाली ये प्रथम योजना है। एक आधुनिक स्टडी सेंटर में एक ही छत के नीचे कैंटीन, बहुउद्देशीय मनोरंजन कक्ष, सीएससीए कार्यालय, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष और क्रेच कक्ष तैयार होगा। काफी लंबे अर्से से स्थानीय कॉलेज के छात्र संगठनों की मांग चली आ रही थी।
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर कॉलेज के प्राचार्य और सभी छात्र संगठन उद्योग मंत्री, लोक निर्माण विभाग मंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष उठा चुुके थे। पांवटा साहिब महाविद्यालय प्रदेश का पहला महाविद्यालय है, जिसको सबसे पहले भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, नेक से ए-ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस महाविद्यालय में इस प्रकार के स्टूडेंट सेंटर का अभाव था, जो संपूर्ण छात्र समुदाय के हितों के लिए आवश्यक था। केंद्र की स्वीकृति से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है।
इस योजना में कैंटीन सुविधा से छात्रों और कर्मचारियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती भोजन और नाश्ते की सुविधा मिलेगी। कैंटीन में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं अपशिष्ट निपटान की विशेष व्यवस्था होगी। दूसरा, बहुउद्देशीय मनोरंजन कक्ष, इनडोर गेम्स में जैसे टेबल टेनिस, कैरम, चेस आदि की व्यवस्था होगी। विश्राम और स्व अध्ययन को लाउंज एवं बैठने का प्रावधान तथा छात्र विभिन्न युवा महोत्सव प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर सकेंगे।
तीसरा, सभी तरह के समाचार पत्र और मासिक पत्रिकाओं से युक्त अध्ययन कक्ष बनेगा व चौथा सीएससीए कार्यालय बनने पर कार्यों के संचालन एवं समन्वय के लिए एक सुसज्जित कार्यालय की स्थापना होगी। पांचवा, योजना में प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, जिसका उपयोग विभिन्न स्थितियों में तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा।
छठा इस योजना में क्रेच कक्ष बनने से विवाहित छात्राओं के बच्चों लिए एक प्रकार का अल्पकालिक या दिनभर का डे-केयर सेंटर होगा।
..........बाक्स.........
संपूर्ण छात्र समुदाय में खुशी की लहर
- एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव मनोज चौहान, पीयूष ठाकुर, प्रांजल तोमर, एबीवीपी की राष्ट्रीय कला मंच प्रदेश संयोजिका शिवानी चौहान, मनीष साम्टा और अनिकेत ने बताया कि संपूर्ण छात्र समुदाय में खुशी की लहर है। प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान का सहयोग अतुलनीय रहा है। सीएससीए एवं अन्य छात्र संगठनों ने प्रशासन का आभार जताया है।
बाक्स...
एक करोड़ धनराशि स्वीकृत हुई : डॉ. जगदीश चौहान
- कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने कहा कि राज्य के किसी महाविद्यालय में ये प्रथम छात्र केंद्रित केंद्र है। लंबे अरसे से छात्र समुदाय इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। इस योजना को एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। योजना के निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की नियमित समीक्षा महाविद्यालय की निर्माण समिति की आर से की जाएगी।
संवाद
Trending Videos
प्रदेश में अपनी तरह की प्रथम योजना, एक छत के नीचे मिलेंगी कई सुविधाएं
लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होना बड़ी उपलब्धि : डॉ. जगदीश चौहान
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के परिसर में करीब एक करोड़ लागत से एक आधुनिक छात्र केंद्र (स्टडी सेंटर) का निर्माण होगा। प्रदेशभर में किसी भी कॉलेज परिसर में तैयार होने वाली ये प्रथम योजना है। एक आधुनिक स्टडी सेंटर में एक ही छत के नीचे कैंटीन, बहुउद्देशीय मनोरंजन कक्ष, सीएससीए कार्यालय, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष और क्रेच कक्ष तैयार होगा। काफी लंबे अर्से से स्थानीय कॉलेज के छात्र संगठनों की मांग चली आ रही थी।
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर कॉलेज के प्राचार्य और सभी छात्र संगठन उद्योग मंत्री, लोक निर्माण विभाग मंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष उठा चुुके थे। पांवटा साहिब महाविद्यालय प्रदेश का पहला महाविद्यालय है, जिसको सबसे पहले भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, नेक से ए-ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस महाविद्यालय में इस प्रकार के स्टूडेंट सेंटर का अभाव था, जो संपूर्ण छात्र समुदाय के हितों के लिए आवश्यक था। केंद्र की स्वीकृति से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस योजना में कैंटीन सुविधा से छात्रों और कर्मचारियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती भोजन और नाश्ते की सुविधा मिलेगी। कैंटीन में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं अपशिष्ट निपटान की विशेष व्यवस्था होगी। दूसरा, बहुउद्देशीय मनोरंजन कक्ष, इनडोर गेम्स में जैसे टेबल टेनिस, कैरम, चेस आदि की व्यवस्था होगी। विश्राम और स्व अध्ययन को लाउंज एवं बैठने का प्रावधान तथा छात्र विभिन्न युवा महोत्सव प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर सकेंगे।
तीसरा, सभी तरह के समाचार पत्र और मासिक पत्रिकाओं से युक्त अध्ययन कक्ष बनेगा व चौथा सीएससीए कार्यालय बनने पर कार्यों के संचालन एवं समन्वय के लिए एक सुसज्जित कार्यालय की स्थापना होगी। पांचवा, योजना में प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, जिसका उपयोग विभिन्न स्थितियों में तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा।
छठा इस योजना में क्रेच कक्ष बनने से विवाहित छात्राओं के बच्चों लिए एक प्रकार का अल्पकालिक या दिनभर का डे-केयर सेंटर होगा।
..........बाक्स.........
संपूर्ण छात्र समुदाय में खुशी की लहर
- एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव मनोज चौहान, पीयूष ठाकुर, प्रांजल तोमर, एबीवीपी की राष्ट्रीय कला मंच प्रदेश संयोजिका शिवानी चौहान, मनीष साम्टा और अनिकेत ने बताया कि संपूर्ण छात्र समुदाय में खुशी की लहर है। प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान का सहयोग अतुलनीय रहा है। सीएससीए एवं अन्य छात्र संगठनों ने प्रशासन का आभार जताया है।
बाक्स...
एक करोड़ धनराशि स्वीकृत हुई : डॉ. जगदीश चौहान
- कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने कहा कि राज्य के किसी महाविद्यालय में ये प्रथम छात्र केंद्रित केंद्र है। लंबे अरसे से छात्र समुदाय इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। इस योजना को एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। योजना के निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की नियमित समीक्षा महाविद्यालय की निर्माण समिति की आर से की जाएगी।
संवाद