{"_id":"6915ddbf59e51ce7f00639a4","slug":"tushar-selected-for-the-post-of-officer-in-central-bank-nahan-news-c-177-1-ssml1030-164484-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: पीपलीवाला की मनीषा बनी नर्सिंग ऑफिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: पीपलीवाला की मनीषा बनी नर्सिंग ऑफिसर
विज्ञापन
पीपलीवाला पंचायत निवासी मनीषा बनीनर्सिंग आफिसर
विज्ञापन
तुषार रैना बैंक परीक्षा पास कर बने स्केल-1 ग्रेड अफसर
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। ग्राम पंचायत पीपलीवाला की मनीषा चौधरी ने एनओआरसीईटी-9 की परीक्षा उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी गांव के तुषार रैना का चयन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्केल-1 ग्रेड अफसर के पद पर हुआ है। दोनों युवाओं की सफलता से पंचायत, गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मनीषा चौधरी पुत्री सुरेंद्र पाल ने अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बडू साहिब से नर्सिंग की पढ़ाई की। उन्होंने एनओआरसीईटी-9 की परीक्षा पास कर नर्सिंग ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है। मनीषा अब पंजाब स्थित एम्स बठिंडा में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी। पिता सुरेंद्र पाल पंचायत में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। मनीषा ने सफलता का श्रेय पिता सुरेंद्र पाल, बुआ और अध्यापकों को दिया है।
पीपलीवाला पंचायत के तुषार रैना पुत्र चिंतामणि ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की है। उनका स्केल-1 ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। तुषार बंगलूरू में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल पांवटा साहिब से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तरांचल विश्वविद्यालय से बीएससी और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड से कृषि विषय में एमएससी की पढ़ाई की। तुषार ने खुद पढ़ाई कर उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सफलता का श्रेय पिता चिंतामणि, माता रेखा देवी और अध्यापकों को दिया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। ग्राम पंचायत पीपलीवाला की मनीषा चौधरी ने एनओआरसीईटी-9 की परीक्षा उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी गांव के तुषार रैना का चयन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्केल-1 ग्रेड अफसर के पद पर हुआ है। दोनों युवाओं की सफलता से पंचायत, गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मनीषा चौधरी पुत्री सुरेंद्र पाल ने अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बडू साहिब से नर्सिंग की पढ़ाई की। उन्होंने एनओआरसीईटी-9 की परीक्षा पास कर नर्सिंग ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है। मनीषा अब पंजाब स्थित एम्स बठिंडा में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी। पिता सुरेंद्र पाल पंचायत में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। मनीषा ने सफलता का श्रेय पिता सुरेंद्र पाल, बुआ और अध्यापकों को दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपलीवाला पंचायत के तुषार रैना पुत्र चिंतामणि ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की है। उनका स्केल-1 ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। तुषार बंगलूरू में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल पांवटा साहिब से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तरांचल विश्वविद्यालय से बीएससी और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड से कृषि विषय में एमएससी की पढ़ाई की। तुषार ने खुद पढ़ाई कर उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सफलता का श्रेय पिता चिंतामणि, माता रेखा देवी और अध्यापकों को दिया है।