{"_id":"692dddcfe7cc6ec1a40249f8","slug":"25-women-of-the-district-will-learn-the-tricks-of-becoming-self-reliant-for-30-days-solan-news-c-176-1-ssml1041-158276-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: 30 दिन तक आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखेगी जिला की 25 महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: 30 दिन तक आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखेगी जिला की 25 महिलाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
यूको आरसेटी सोलन ने शुरू किया महिला टेलर निशुल्क प्रशिक्षण
महिलाओं के ठहरने और भोजन का संस्थान करवा रहा प्रबंध
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला मुख्यालय सोलन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके तहत यूको आरसेटी सोलन की ओर से 30 दिवसीय टेलर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसमें महिलाओं के ठहरने, भोजन-चाय की व्यवस्था भी संस्थान की ओर से निशुल्क प्रदान की जा रही है। शिविर की अध्यक्षता यूको आरसेटी सोलन की निदेशक मीनू बारिया कर रही है। इस शिविर में जिला सोलन की 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 25 महिलाएं भाग ले रही हैं। इस दौरान महिलाओं को सूट कटिंग, सिलाई और सिलाई मशीन से संबंधित तकनीकी ज्ञान भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत भारत सरकार मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा और भविष्य में अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा भी महिलाओं को प्रदान की जाएगी। यूको आरसेटी की निदेशक ने बताया कि जल्द ही संस्थान मशरूम खेती, कृषि उद्यमी, अगरबत्ती बनाना विषय पर प्रशिक्षण देने जा रहा हैं। इसमें जिला सोलन से संबंध रखने वाले इच्छुक प्रतिभागी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हैं वे इन प्रशिक्षणों में भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम यूको आरसेटी के दूरभाष संख्या 89887-77936 पर कॉल करके या फिर एसएमएस में अपना नाम भेज सकते हैं।
Trending Videos
महिलाओं के ठहरने और भोजन का संस्थान करवा रहा प्रबंध
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला मुख्यालय सोलन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके तहत यूको आरसेटी सोलन की ओर से 30 दिवसीय टेलर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसमें महिलाओं के ठहरने, भोजन-चाय की व्यवस्था भी संस्थान की ओर से निशुल्क प्रदान की जा रही है। शिविर की अध्यक्षता यूको आरसेटी सोलन की निदेशक मीनू बारिया कर रही है। इस शिविर में जिला सोलन की 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 25 महिलाएं भाग ले रही हैं। इस दौरान महिलाओं को सूट कटिंग, सिलाई और सिलाई मशीन से संबंधित तकनीकी ज्ञान भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत भारत सरकार मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा और भविष्य में अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा भी महिलाओं को प्रदान की जाएगी। यूको आरसेटी की निदेशक ने बताया कि जल्द ही संस्थान मशरूम खेती, कृषि उद्यमी, अगरबत्ती बनाना विषय पर प्रशिक्षण देने जा रहा हैं। इसमें जिला सोलन से संबंध रखने वाले इच्छुक प्रतिभागी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हैं वे इन प्रशिक्षणों में भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम यूको आरसेटी के दूरभाष संख्या 89887-77936 पर कॉल करके या फिर एसएमएस में अपना नाम भेज सकते हैं।