{"_id":"692ddd53f891c980ae01ab79","slug":"bbnda-repaired-the-collapsed-chamber-on-the-chakka-road-solan-news-c-176-1-ssml1044-158259-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बीबीएनडीए ने चक्का सड़क पर धंसे चैंबर को किया दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बीबीएनडीए ने चक्का सड़क पर धंसे चैंबर को किया दुरुस्त
विज्ञापन
चक्कां गांव से फोरलेन को जोड़ने वाले मार्ग पर रिपेयर हुआ चैंबर- संवाद
विज्ञापन
हादसे का सबब बने थे चैंबर, सीमेंट सूखने के बाद जल्द शुरू होगी आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। बद्दी-साई मार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए बीबीएनडीए (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण) ने चक्का गांव के पास बनाई गई वैकल्पिक सड़क पर धंसे चैंबर को आखिरकार ठीक कर दिया गया है। अमर उजाला की ओर से इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के बाद बीबीएनडीए हरकत में आया और दुर्घटना का कारण बन रहे चैंबर की मरम्मत शुरू कर दी। मरम्मत कार्य के चलते फिलहाल इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। चक्का में बनी यह सड़क फोरलेन को भुड्ड के पास जोड़ती है और नालागढ़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए करीब चार किलोमीटर की दूरी कम करती है। इस कारण यह मार्ग अब काफी व्यस्त रहने लगा है।चक्का गांव के निवासी राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस मार्ग के शुरू होने से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए सीधे फोरलेन पहुंचा जा सकता है, जिससे बद्दी-साई मार्ग पर भीड़ कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि मार्ग के बीच में एक चैंबर टूटने से यहां अकसर जाम लग जाता था। रात के समय अंधेरे में कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके थे। विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानी हो रही थी।
कोट
चक्का मार्ग के समीप टूटे हुए चैंबर को ठीक कर दिया गया है। इस चैंबर के साथ दो अन्य चैंबरों की भी मरम्मत की गई है। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चैंबर में लगा सीमेंट पूरी तरह से सूख जाएगा और मजबूती पकड़ लेगा, इस मार्ग को तुरंत यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
सुमित आजाद,अधिशासी अभियंता,बीबीएनडीए
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। बद्दी-साई मार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए बीबीएनडीए (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण) ने चक्का गांव के पास बनाई गई वैकल्पिक सड़क पर धंसे चैंबर को आखिरकार ठीक कर दिया गया है। अमर उजाला की ओर से इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के बाद बीबीएनडीए हरकत में आया और दुर्घटना का कारण बन रहे चैंबर की मरम्मत शुरू कर दी। मरम्मत कार्य के चलते फिलहाल इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। चक्का में बनी यह सड़क फोरलेन को भुड्ड के पास जोड़ती है और नालागढ़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए करीब चार किलोमीटर की दूरी कम करती है। इस कारण यह मार्ग अब काफी व्यस्त रहने लगा है।चक्का गांव के निवासी राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस मार्ग के शुरू होने से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए सीधे फोरलेन पहुंचा जा सकता है, जिससे बद्दी-साई मार्ग पर भीड़ कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि मार्ग के बीच में एक चैंबर टूटने से यहां अकसर जाम लग जाता था। रात के समय अंधेरे में कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके थे। विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानी हो रही थी।
कोट
चक्का मार्ग के समीप टूटे हुए चैंबर को ठीक कर दिया गया है। इस चैंबर के साथ दो अन्य चैंबरों की भी मरम्मत की गई है। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चैंबर में लगा सीमेंट पूरी तरह से सूख जाएगा और मजबूती पकड़ लेगा, इस मार्ग को तुरंत यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुमित आजाद,अधिशासी अभियंता,बीबीएनडीए

चक्कां गांव से फोरलेन को जोड़ने वाले मार्ग पर रिपेयर हुआ चैंबर- संवाद