{"_id":"69138053d6c317f81e06eaf9","slug":"complete-the-goals-of-national-programs-at-all-costs-bmo-solan-news-c-176-1-ssml1044-156923-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा : बीएमओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा : बीएमओ
विज्ञापन
विज्ञापन
नालागढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी ने मासिक बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़/सोलन। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ ने मंगलवार को ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीएमओ डॉ. कविराज नेगी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों की ओर से दिए गए लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश जारी किए। बैठक में नालागढ़ ब्लॉक से नौ चिकित्सकों ने भाग लिया। अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर के लिए एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में डाटा ऑपरेटर शशि ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों को पोर्टल चलाने और डाटा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से राजीव ने टीबी (क्षय रोग) को लेकर चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान की भी समीक्षा की। यह अभियान दिसंबर माह तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी टीबी का रोगी छूट न जाए, इसके लिए घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़/सोलन। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ ने मंगलवार को ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ मासिक बैठक कर पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीएमओ डॉ. कविराज नेगी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों की ओर से दिए गए लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश जारी किए। बैठक में नालागढ़ ब्लॉक से नौ चिकित्सकों ने भाग लिया। अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर के लिए एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में डाटा ऑपरेटर शशि ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों को पोर्टल चलाने और डाटा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से राजीव ने टीबी (क्षय रोग) को लेकर चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान की भी समीक्षा की। यह अभियान दिसंबर माह तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी टीबी का रोगी छूट न जाए, इसके लिए घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है।