सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Ghanagughat School gets the gift of stage along with examination hall

Solan News: घनागुघाट स्कूल को परीक्षा भवन के साथ मंच की सौगात

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
Ghanagughat School gets the gift of stage along with examination hall
घनागुघाट के कलहारण में महिला मंडल भवन का उद्घाटन करते हुए। स्रोत: आईपीआर - फोटो : सीएम योगी आदित्यानाथ की बैठक में मौजूद फिरोजाबाद के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी। स्रोतः भाजपा
विज्ञापन
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने दी सौगात, कलहारण में महिला मंडल भवन को किया महिलाओं को समर्पित
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है और उनके अधिकारों व कल्याण की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। अवस्थी सोमवार को ग्राम पंचायत घनागुघाट के कलहारण में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अवस्थी ने इससे पूर्व 14 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के परीक्षा भवन और 3.50 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में नवनिर्मित मंच, 9.60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला महिला मंडल भवन कलाहरण, 3.50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित महिला मंडल भवन घनागुघाट और तीन लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित महिला मंडल भवन ताल का लोकार्पण किया। विधायक ने महिला मंडल भवन कलहारण के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख रुपये, महिला मंडल को 11 हजार रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के स्कूल परिसर मैदान में रेलिंग लगाने के लिए 50 हजार रुपये, सुरक्षा दीवार के लिए 50 हजार रुपये, विद्यालय के प्रांगण में टाइल्स लगाने के लिए दो लाख रुपये और महिला मंडल कुनी के भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने घणागुघाट-छिब्बर संपर्क मार्ग का टेंडर और कलाहरण सड़क को शीघ्र पक्का करने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विपणन एवं उपभोक्ता संघ के निदेशक सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उपप्रधान प्रवीण, वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्णकांत चौहान, बाघल लैंड लूजर समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed