{"_id":"691634771b26ed32290c552e","slug":"hrtc-pensioners-to-protest-in-dharamshala-on-november-28-to-press-for-their-demands-solan-news-c-176-1-ssml1044-157044-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: मांगोें को लेकर एचआरटीसी पेंशनर 28 नवंबर को धर्मशाला में करेंगे आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: मांगोें को लेकर एचआरटीसी पेंशनर 28 नवंबर को धर्मशाला में करेंगे आंदोलन
विज्ञापन
विज्ञापन
एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नालागढ़ इकाई ने बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बोले, पेंशनरों को पिछले माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नालागढ़ इकाई ने निगम और राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है। पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि लंबित मांगों को लेकर प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति 28 नवंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला के तपोवन में जोरदार आंदोलन करेगी। परिवहन निगम वर्कशाप में इकाई के प्रधान जय प्रकाश राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने एचआरटीसी पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को पिछले माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली है, जबकि कर्मचारियों को भी वेतन वीरवार को मिला है। मंच ने तत्काल समय पर पेंशन जारी करने की मांग दोहराई। राज्य सरकार ने अन्य कर्मचारियों को नए वेतनमान का 50,000 एरियर के रूप में दे दिया है, लेकिन निगम के पेंशनरों को इससे वंचित रखा गया है। अन्य पेंशनरों को तीन फीसदी डीए का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन एचआरटीसी पेंशनरों को यह नहीं मिला है। मंच के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि पिछले तीन सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने रोष जताया कि बीमारी के उपचार के लिए भी उन्हें सरकार के आगे भीख मांगनी पड़ रही है। जनवरी 2016 के बाद वेतनमान बढ़ोतरी के एरियर, लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी का बकाया एरियर भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। मंच ने कहा कि 28 नवंबर को तपोवन में होने वाले प्रदर्शन में नालागढ़ इकाई के पेंशनर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में अध्यक्ष जय किशन राणा, ओंकार सिंह, सचिव रघुबीर सिंह, भीम सिंह, राम स्वरूप चौधरी, राम रतन, जयपाल, सद्दीक मोहम्मद, बुधराम समेत सभी पेंशनर मौजूद रहे।
Trending Videos
बोले, पेंशनरों को पिछले माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नालागढ़ इकाई ने निगम और राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है। पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि लंबित मांगों को लेकर प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति 28 नवंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला के तपोवन में जोरदार आंदोलन करेगी। परिवहन निगम वर्कशाप में इकाई के प्रधान जय प्रकाश राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने एचआरटीसी पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को पिछले माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली है, जबकि कर्मचारियों को भी वेतन वीरवार को मिला है। मंच ने तत्काल समय पर पेंशन जारी करने की मांग दोहराई। राज्य सरकार ने अन्य कर्मचारियों को नए वेतनमान का 50,000 एरियर के रूप में दे दिया है, लेकिन निगम के पेंशनरों को इससे वंचित रखा गया है। अन्य पेंशनरों को तीन फीसदी डीए का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन एचआरटीसी पेंशनरों को यह नहीं मिला है। मंच के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि पिछले तीन सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने रोष जताया कि बीमारी के उपचार के लिए भी उन्हें सरकार के आगे भीख मांगनी पड़ रही है। जनवरी 2016 के बाद वेतनमान बढ़ोतरी के एरियर, लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी का बकाया एरियर भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। मंच ने कहा कि 28 नवंबर को तपोवन में होने वाले प्रदर्शन में नालागढ़ इकाई के पेंशनर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में अध्यक्ष जय किशन राणा, ओंकार सिंह, सचिव रघुबीर सिंह, भीम सिंह, राम स्वरूप चौधरी, राम रतन, जयपाल, सद्दीक मोहम्मद, बुधराम समेत सभी पेंशनर मौजूद रहे।