{"_id":"692dddde45679bbdbf0d2c07","slug":"irrigation-crisis-on-2700-bighas-of-land-in-dhang-nihli-panchayat-solan-news-c-176-1-ssml1044-158262-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: ढांग निहली पंचायत में 2700 बीघा जमीन पर सिंचाई का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: ढांग निहली पंचायत में 2700 बीघा जमीन पर सिंचाई का संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
भोर घटी सिंचाई योजना ग्रामीणों के आपसी तालमेल की कमी के चलते नहीं हो पाई शुरू
विभाग ने बनाया बांध, किसान ने खेत से कूहल ले जाने पर जताई आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। ढांग निहली पंचायत के किसानों के लिए जीवनरेखा मानी जाने वाली भोर घटी सिंचाई योजना ग्रामीणों के आपसी तालमेल की कमी के चलते शुरू नहीं हो पाई है। यह योजना अगर जल्द चालू नहीं हुई तो पंचायत की 2,700 बीघा जमीन की गेहूं की फसल बुरी तरह प्रभावित होगी। वर्ष 1980 में चिकनी खड्ड पर शुरू की गई इस योजना से बंजर खेत हरे-भरे हो गए थे, लेकिन पिछली बरसात में पंप हाउस बाढ़ की चपेट में आ गया था। विभाग ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बांध बनाकर योजना को चालू करने की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन एक किसान ने अपने खेत से कूहल को जाने देने से साफ इन्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों ने अपने निजी ट्यूबवेल लगवा लिए हैं, जिसके कारण वे इस पुरानी योजना को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।विभाग ने पंप लगाकर पानी पहुंचाने का विकल्प भी दिया है, लेकिन इसकी देखरेख करने से उस व्यक्ति ने हाथ खड़े कर दिए हैं, जो पहले यह काम करता था। ग्रामीणों के बीच रखरखाव के लिए कोई सहमति नहीं बन पा रही है।
विभाग बेबस, ग्रामीणों पर छोड़ा फैसला
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कपिल ने बताया कि विभाग कूहल और उठाऊ पेयजल दोनों विकल्प देने को तैयार है। बांध का 90 फीसदी काम पूरा है, लेकिन किसान के इन्कार से कूहल चालू नहीं हो पा रही। वहीं विभाग ने पंप व मोटर लगाने का भी विकल्प भी दिया है। अगर ग्रामीण इसकी रखवाली करते हैं, तो उन्हें मोटर व पंप लगाकर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने साइट भी देख ली है। विभाग सिंचाई योजनाओं पर कर्मचारी नहीं रखता है और यह काम ग्रामीणों को अपने कमेटी के माध्यम से ही करना होगा। अब ग्रामीण जैसे विभाग को कहेंगे, उसी आधार पर इस योजना को चालू कर दिया जाएगा।
-
Trending Videos
विभाग ने बनाया बांध, किसान ने खेत से कूहल ले जाने पर जताई आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। ढांग निहली पंचायत के किसानों के लिए जीवनरेखा मानी जाने वाली भोर घटी सिंचाई योजना ग्रामीणों के आपसी तालमेल की कमी के चलते शुरू नहीं हो पाई है। यह योजना अगर जल्द चालू नहीं हुई तो पंचायत की 2,700 बीघा जमीन की गेहूं की फसल बुरी तरह प्रभावित होगी। वर्ष 1980 में चिकनी खड्ड पर शुरू की गई इस योजना से बंजर खेत हरे-भरे हो गए थे, लेकिन पिछली बरसात में पंप हाउस बाढ़ की चपेट में आ गया था। विभाग ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बांध बनाकर योजना को चालू करने की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन एक किसान ने अपने खेत से कूहल को जाने देने से साफ इन्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों ने अपने निजी ट्यूबवेल लगवा लिए हैं, जिसके कारण वे इस पुरानी योजना को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।विभाग ने पंप लगाकर पानी पहुंचाने का विकल्प भी दिया है, लेकिन इसकी देखरेख करने से उस व्यक्ति ने हाथ खड़े कर दिए हैं, जो पहले यह काम करता था। ग्रामीणों के बीच रखरखाव के लिए कोई सहमति नहीं बन पा रही है।
विभाग बेबस, ग्रामीणों पर छोड़ा फैसला
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कपिल ने बताया कि विभाग कूहल और उठाऊ पेयजल दोनों विकल्प देने को तैयार है। बांध का 90 फीसदी काम पूरा है, लेकिन किसान के इन्कार से कूहल चालू नहीं हो पा रही। वहीं विभाग ने पंप व मोटर लगाने का भी विकल्प भी दिया है। अगर ग्रामीण इसकी रखवाली करते हैं, तो उन्हें मोटर व पंप लगाकर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने साइट भी देख ली है। विभाग सिंचाई योजनाओं पर कर्मचारी नहीं रखता है और यह काम ग्रामीणों को अपने कमेटी के माध्यम से ही करना होगा। अब ग्रामीण जैसे विभाग को कहेंगे, उसी आधार पर इस योजना को चालू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
-