{"_id":"6914e0a8a228eb3fce038148","slug":"repair-work-of-the-sunken-road-in-new-kathed-will-start-from-today-solan-news-c-176-1-ssml1042-156991-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: न्यू कथेड़ में धंसी सड़क का आज से होगा मरम्मत कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: न्यू कथेड़ में धंसी सड़क का आज से होगा मरम्मत कार्य शुरू
विज्ञापन
कथेड़ में धंसी जगह के मुआयने के दौरान पार्षद से बात करते हुए उपायुक्त। संवाद
विज्ञापन
उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों क साथ किया मौके का मुआयना
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर के न्यू कथेड़ को जाने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य वीरवार से शुरू हो जाएगा। पांच माह से बंद पड़ी इस महत्वपूर्ण सड़क की आवाजाही बहाल करने के लिए बुधवार को उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने राजस्व, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों और पार्षद सरदार सिंह के साथ कथेड़ में धंस रही सड़क का मौके पर मुआयना किया। उपायुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों को सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि मरम्मत के तुरंत बाद रोड की फिटनेस रिपोर्ट दी जाए ताकि वाहनों की आवाजाही तुरंत शुरू की जा सके। उल्लेखनीय है कि सड़क धंसने के चलते पिछले पांच माह से मुद्रिका बस सेवा बंद पड़ी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अमर उजाला ने तीन नवंबर के अंक में कथेड़ में धंसी सड़क से बंद आवाजाही के कारण लोगों को हो रही समस्याओं से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनएचएआई अधिकारियों को कार्य में लेटलतीफी के लिए फटकार भी लगाई। हालांकि, एनएचएआई ने बताया है कि धंसी हुई सर्विस लेन की मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन कथेड़ के एक बड़े क्षेत्र में बरसात के दौरान आई दरारें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।
वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा
बरसात में दरारें आने के बाद से पुलिस लाइन के सामने से जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। अब यदि किसी को वेयर हाउस की ओर जाना हो तो उन्हें वाया एचआरटीसी वर्कशॉप वाली सड़क का प्रयोग करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों का समय अधिक लग रहा है।
धंसने के कारणों का पता लगाएगी आईआईटी रुड़की की टीम
कथेड़ में बरसात के दौरान धंसी भूमि के असल कारणों का पता लगाने के लिए अब आईआईटी रुड़की की टीम को बुलाया जाएगा। जिला प्रशासन आईआईटी रुड़की की टीम से यह जानकारी लेगा कि बरसात में यह क्षेत्र क्यों धंसा। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही भविष्य की योजना बनाई जाएगी और तकनीक का प्रयोग कर मरम्मत कार्य पूरा करवाया जाएगा ताकि इस प्रकार की दिक्कत का सामना फिर न करना पड़े। बरसात में कथेड़ में शिव मंदिर के पास करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में दरारें आई थीं।
कोट
पुलिस लाइन के पास से कथेड़ की ओर जाने वाली सड़क काफी दिनों से बंद पड़ी है। इस सड़क को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। सड़क की मरम्मत के लिए वीरवार से कार्य शुरू किया जाएगा। कथेड़ में धंस रहे हिस्से को लेकर भी आगामी दिनों में निर्णय लिया जाएगा ताकि इस प्रकार की दिक्कत का सामना फिर न करना पड़े।
-मनमोहन शर्मा ,उपायुक्त, सोलन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर के न्यू कथेड़ को जाने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य वीरवार से शुरू हो जाएगा। पांच माह से बंद पड़ी इस महत्वपूर्ण सड़क की आवाजाही बहाल करने के लिए बुधवार को उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने राजस्व, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों और पार्षद सरदार सिंह के साथ कथेड़ में धंस रही सड़क का मौके पर मुआयना किया। उपायुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों को सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि मरम्मत के तुरंत बाद रोड की फिटनेस रिपोर्ट दी जाए ताकि वाहनों की आवाजाही तुरंत शुरू की जा सके। उल्लेखनीय है कि सड़क धंसने के चलते पिछले पांच माह से मुद्रिका बस सेवा बंद पड़ी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अमर उजाला ने तीन नवंबर के अंक में कथेड़ में धंसी सड़क से बंद आवाजाही के कारण लोगों को हो रही समस्याओं से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनएचएआई अधिकारियों को कार्य में लेटलतीफी के लिए फटकार भी लगाई। हालांकि, एनएचएआई ने बताया है कि धंसी हुई सर्विस लेन की मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन कथेड़ के एक बड़े क्षेत्र में बरसात के दौरान आई दरारें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।
वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा
बरसात में दरारें आने के बाद से पुलिस लाइन के सामने से जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। अब यदि किसी को वेयर हाउस की ओर जाना हो तो उन्हें वाया एचआरटीसी वर्कशॉप वाली सड़क का प्रयोग करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों का समय अधिक लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धंसने के कारणों का पता लगाएगी आईआईटी रुड़की की टीम
कथेड़ में बरसात के दौरान धंसी भूमि के असल कारणों का पता लगाने के लिए अब आईआईटी रुड़की की टीम को बुलाया जाएगा। जिला प्रशासन आईआईटी रुड़की की टीम से यह जानकारी लेगा कि बरसात में यह क्षेत्र क्यों धंसा। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही भविष्य की योजना बनाई जाएगी और तकनीक का प्रयोग कर मरम्मत कार्य पूरा करवाया जाएगा ताकि इस प्रकार की दिक्कत का सामना फिर न करना पड़े। बरसात में कथेड़ में शिव मंदिर के पास करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में दरारें आई थीं।
कोट
पुलिस लाइन के पास से कथेड़ की ओर जाने वाली सड़क काफी दिनों से बंद पड़ी है। इस सड़क को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। सड़क की मरम्मत के लिए वीरवार से कार्य शुरू किया जाएगा। कथेड़ में धंस रहे हिस्से को लेकर भी आगामी दिनों में निर्णय लिया जाएगा ताकि इस प्रकार की दिक्कत का सामना फिर न करना पड़े।
-मनमोहन शर्मा ,उपायुक्त, सोलन

कथेड़ में धंसी जगह के मुआयने के दौरान पार्षद से बात करते हुए उपायुक्त। संवाद