{"_id":"691392fc98583392ae0284d1","slug":"solan-defeated-chandigarh-in-a-thrilling-kabaddi-match-solan-news-c-176-1-ssml1040-156951-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में सोलन ने चंडीगढ़ को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में सोलन ने चंडीगढ़ को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल में मात्र तीन अंकों से दी शिकस्त, अंडर-65 किलो वर्ग में जोहड़जी को हराकर चंडीगढ़ बना विजेता
जोहड़जी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। कसौली विधायक क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। ओपन वर्ग के फाइनल में सोलन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां सोलन की टीम ने मात्र तीन अंकों के अंतर से जीत हासिल की। सोलन ने चंडीगढ़ को 33-30 के स्कोर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, अंडर-65 किलो किलो भार वर्ग का फाइनल मुकाबला जोहड़जी और चंडीगढ़ की टीम के बीच खेला गया, जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने मेजबान जोहड़जी को पराजित कर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। कमेटी सदस्यों की ओर से विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्राॅफियां देकर सम्मानित किया गया। इसमें ओपन वर्ग की विजेता टीम को 25,555 रुपये नकद और उपविजेता को 18,555 रुपये नकद ट्रॉफी के साथ दिए गए, जबकि अंडर- 65 किलो भार वर्ग में 11 हजार विजेता और उपविजेता 9,100 रुपये नकद इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान सभी टीमों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थीं।
Trending Videos
जोहड़जी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। कसौली विधायक क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। ओपन वर्ग के फाइनल में सोलन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां सोलन की टीम ने मात्र तीन अंकों के अंतर से जीत हासिल की। सोलन ने चंडीगढ़ को 33-30 के स्कोर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, अंडर-65 किलो किलो भार वर्ग का फाइनल मुकाबला जोहड़जी और चंडीगढ़ की टीम के बीच खेला गया, जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने मेजबान जोहड़जी को पराजित कर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। कमेटी सदस्यों की ओर से विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्राॅफियां देकर सम्मानित किया गया। इसमें ओपन वर्ग की विजेता टीम को 25,555 रुपये नकद और उपविजेता को 18,555 रुपये नकद ट्रॉफी के साथ दिए गए, जबकि अंडर- 65 किलो भार वर्ग में 11 हजार विजेता और उपविजेता 9,100 रुपये नकद इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान सभी टीमों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थीं।