{"_id":"6914e108db14f610250c5b87","slug":"students-and-youth-are-not-getting-the-benefit-of-digital-library-in-dharampur-school-solan-news-c-176-1-sln1009-156961-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: धर्मपुर स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी का विद्यार्थी व युवाओं को नहीं मिल रहा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: धर्मपुर स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी का विद्यार्थी व युवाओं को नहीं मिल रहा लाभ
विज्ञापन
धर्मपुर स्कूल में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी। संवाद
विज्ञापन
सात माह पहले तैयार हो चुके भवन में आज नहीं लगाए गए कंप्यूटर
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में शिक्षा विभाग तैयार की डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को नहीं मिल रहा है। विद्यालय में सात माह पहले लाइब्रेरी भवन तैयार किया जा चुका है, लेकिन लाइब्रेरी कक्ष में कंप्यूटर तक नहीं लगाए गए हैं। इस कारण स्कूल को डिजिटल लाइब्रेरी हेंडओवर नहीं की जा रही है। इस लाइब्रेरी का फायदा बच्चों के साथ-साथ स्थानीय युवा भी फायदा उठा सकते थे, लेकिन सुविधाओं का अभाव के कारण लाइब्रेरी को शुरू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में करोड़ों रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाने के आदेश दिए थे। इसके लिए बाकायदा बजट भी जारी किया था। अब कई स्कूलों में भवन का निर्माण कार्य कर दिया गया है। प्रदेश में पहली बार स्कूलों में पब्लिक लाइब्रेरी तैयार की गई है। सोलन के 57 स्कूलों में पहले चरण में लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। कई स्कूलों में इसे तैयार भी कर दिया है। इसमें धर्मपुर स्कूल भी शामिल है। उधर, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कमरे का निर्माण हो चुका है। कंप्यूटर व अन्य सामान लगाना बाकी है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में लाइब्रेरी शुरू हो जाएगी।
कोट
लाइब्रेरी का जिन स्कूलों में कार्य पूरा हो गया है वहां जल्द ही कंप्यूटर व अन्य सामान भेजा जाएगा। इसी के साथ स्कूल में इंटरनेट कनेक्शन की भी अलग से सुविधा दी जाएगी। लाइब्रेरी शुरू होने के बाद स्थानीय युवा समेत स्कूली विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की भी आसानी से तैयार कर सकेंगे।
-गोपाल चौहान,उच्च शिक्षा उपनिदेशक, सोलन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में शिक्षा विभाग तैयार की डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को नहीं मिल रहा है। विद्यालय में सात माह पहले लाइब्रेरी भवन तैयार किया जा चुका है, लेकिन लाइब्रेरी कक्ष में कंप्यूटर तक नहीं लगाए गए हैं। इस कारण स्कूल को डिजिटल लाइब्रेरी हेंडओवर नहीं की जा रही है। इस लाइब्रेरी का फायदा बच्चों के साथ-साथ स्थानीय युवा भी फायदा उठा सकते थे, लेकिन सुविधाओं का अभाव के कारण लाइब्रेरी को शुरू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में करोड़ों रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाने के आदेश दिए थे। इसके लिए बाकायदा बजट भी जारी किया था। अब कई स्कूलों में भवन का निर्माण कार्य कर दिया गया है। प्रदेश में पहली बार स्कूलों में पब्लिक लाइब्रेरी तैयार की गई है। सोलन के 57 स्कूलों में पहले चरण में लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। कई स्कूलों में इसे तैयार भी कर दिया है। इसमें धर्मपुर स्कूल भी शामिल है। उधर, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कमरे का निर्माण हो चुका है। कंप्यूटर व अन्य सामान लगाना बाकी है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में लाइब्रेरी शुरू हो जाएगी।
कोट
लाइब्रेरी का जिन स्कूलों में कार्य पूरा हो गया है वहां जल्द ही कंप्यूटर व अन्य सामान भेजा जाएगा। इसी के साथ स्कूल में इंटरनेट कनेक्शन की भी अलग से सुविधा दी जाएगी। लाइब्रेरी शुरू होने के बाद स्थानीय युवा समेत स्कूली विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की भी आसानी से तैयार कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
-गोपाल चौहान,उच्च शिक्षा उपनिदेशक, सोलन