{"_id":"6915d9aa4e15fbb22e007d81","slug":"the-two-day-jadari-bagudi-fair-will-begin-in-kandaghat-on-the-15th-solan-news-c-176-1-ssml1042-157089-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कंडाघाट में 15 से शुरू होगा दो दिवसीय जदारी बागूड़ी मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कंडाघाट में 15 से शुरू होगा दो दिवसीय जदारी बागूड़ी मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला और पुरुष वर्ग के कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिता के होंगे मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
कंडाघाट(सोलन)। कंडाघाट के जदारी बागूड़ी में दो दिवसीय मेला 15 नवंबर से शुरू होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की खेलों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला कमेटी के सचिव रमेश ने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं और पुरुष वर्ग के कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताओं के मैच होंगे। मेले का शुभारंभ पारंपरिक देव पूजन के साथ होगा। इसके बाद महिला मंडलों के कार्यक्रम, छोटे बच्चों की खेले, ठोडा, मटका फोड़ प्रतियोगिता, कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी। पुरुष कबड्डी में विजेता टीम को 21,000 और उपविजेता को 15,000 और ट्राॅफी दी जाएगी। महिला कबड्डी विजेता को 5,100 और उपविजेता को 3,100 व ट्राॅफी दी जाएगी। वॉलीबाल पुरुष विजेता टीम को 11,000 और उपविजेता को 7,100 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। महिला वॉलीबाल विजेता टीम को 7,100 और उपविजेता को 4,100 रुपये के साथ ट्राॅफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। मेले के पहले दिन सदस्य महिला कल्याण बोर्ड किरण मेहता और दूसरे दिन कार्यकारी निदेशक शिवालिक बाइमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड मुकेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कंडाघाट(सोलन)। कंडाघाट के जदारी बागूड़ी में दो दिवसीय मेला 15 नवंबर से शुरू होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की खेलों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला कमेटी के सचिव रमेश ने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं और पुरुष वर्ग के कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताओं के मैच होंगे। मेले का शुभारंभ पारंपरिक देव पूजन के साथ होगा। इसके बाद महिला मंडलों के कार्यक्रम, छोटे बच्चों की खेले, ठोडा, मटका फोड़ प्रतियोगिता, कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी। पुरुष कबड्डी में विजेता टीम को 21,000 और उपविजेता को 15,000 और ट्राॅफी दी जाएगी। महिला कबड्डी विजेता को 5,100 और उपविजेता को 3,100 व ट्राॅफी दी जाएगी। वॉलीबाल पुरुष विजेता टीम को 11,000 और उपविजेता को 7,100 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। महिला वॉलीबाल विजेता टीम को 7,100 और उपविजेता को 4,100 रुपये के साथ ट्राॅफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। मेले के पहले दिन सदस्य महिला कल्याण बोर्ड किरण मेहता और दूसरे दिन कार्यकारी निदेशक शिवालिक बाइमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड मुकेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।