{"_id":"6914986105346e51b202a757","slug":"a-businessman-was-cheated-of-rs-40000-by-claiming-to-be-a-soldier-una-news-c-93-1-una1002-171871-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सेवा का जवान बता व्यापारी से 40 हजार की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सेवा का जवान बता व्यापारी से 40 हजार की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब क्षेत्र का कारोबारी साइबर ठगी का हुआ शिकार
मोबाइल पर फर्जी पेमेंट स्क्रीन शॉट भेज दिया
व्यापारी ने बिना पुष्टि किए करीब 40,000 रुपये की राशि वापस भेज दी
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। अंब क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक ने दूध व्यापारी मैसर्ज ज्योति ट्रेडर्स के मालिक मुकेश जसल पुत्र शेर सिंह जसल को फोन कर स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताया। उसने कहा कि वह ब्रह्मपुर आर्मी कैंटीन में कार्यरत है।
युवक ने फोन पर ही व्यापारी से सामान का ऑर्डर दिया और विश्वास में लेकर डिलीवरी की तैयारी करने को कहा। व्यापारी ने उस पर भरोसा करते हुए ऑर्डर तैयार कर लिया। इसके बाद युवक ने भुगतान करने का बहाना बनाते हुए व्यापारी को मोबाइल पर एक फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट भेज दिया। उसने यह भी झांसा दिया कि गलती से अधिक राशि ट्रांसफर हो गई है और अतिरिक्त रकम वापस भेजने को कहा। व्यापारी ने बिना पुष्टि किए युवक की बातों पर विश्वास कर करीब 40,000 रुपये की राशि वापस भेज दी। बाद में जब व्यापारी ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो युवक का फोन बंद मिला। तब जाकर व्यापारी को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।
Trending Videos
मोबाइल पर फर्जी पेमेंट स्क्रीन शॉट भेज दिया
व्यापारी ने बिना पुष्टि किए करीब 40,000 रुपये की राशि वापस भेज दी
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। अंब क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक ने दूध व्यापारी मैसर्ज ज्योति ट्रेडर्स के मालिक मुकेश जसल पुत्र शेर सिंह जसल को फोन कर स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताया। उसने कहा कि वह ब्रह्मपुर आर्मी कैंटीन में कार्यरत है।
युवक ने फोन पर ही व्यापारी से सामान का ऑर्डर दिया और विश्वास में लेकर डिलीवरी की तैयारी करने को कहा। व्यापारी ने उस पर भरोसा करते हुए ऑर्डर तैयार कर लिया। इसके बाद युवक ने भुगतान करने का बहाना बनाते हुए व्यापारी को मोबाइल पर एक फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट भेज दिया। उसने यह भी झांसा दिया कि गलती से अधिक राशि ट्रांसफर हो गई है और अतिरिक्त रकम वापस भेजने को कहा। व्यापारी ने बिना पुष्टि किए युवक की बातों पर विश्वास कर करीब 40,000 रुपये की राशि वापस भेज दी। बाद में जब व्यापारी ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो युवक का फोन बंद मिला। तब जाकर व्यापारी को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन