{"_id":"692da40e6ece38d6ef0d167e","slug":"ashu-puris-associates-are-suspected-to-be-hiding-in-a-neighbouring-country-una-news-c-93-1-ssml1048-173843-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: आशु पुरी के साथियों के पड़ोसी देश में छिपे होने का शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: आशु पुरी के साथियों के पड़ोसी देश में छिपे होने का शक
विज्ञापन
विज्ञापन
फोलोअप
अधिकतर आरोपियों के नेपाल में होने का शक
पुलिस टीमों ने संदिग्ध इलाकों में की छापेमारी, नहीं लगा कुछ हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। आशु पुरी गोलीकांड मामले में आरोपी पुरजिंद्र और परविंद्र पर तेजधार हथियारों से हमला करने के छह आरोपी पुलिस की तमाम दबिश के बावजूद पकड़ में नहीं आए हैं। सूत्रों की मानें तो सभी आरोपी देश से बाहर निकल चुके हैं। बताया यह भी जा रहा कि अधिकतर आरोपी पड़ोसी देश नेपाल में छिपे हैं। उधर, पुलिस की टीमों से हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। ध्यान रहे कि आशु पुलिस के छह साथियों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनके हमले में गंभीर रूप से घायल पुरजिंद्र और परविंद्र अभी भी उपचाराधीन है।
बीते दिनों पुरजिंद्र व परविंद्र के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक ऊना से मुलाकात की और दूसरे गुट के युवकों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। परजिंद्र सिंह की पत्नी मंदीप कौर ने बताया कि उसके पति और भाई के साथ तेजधार हथियारों से बुरी तरह मारपीट की गई थी, जिसके बाद वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मंदीप कौर ने कहा कि उनका पति और भाई पिछले 10 दिन से उपचाराधीन हैं और इस बीच पुलिस ने हत्या के मामले में गुरजीत मान को गिरफ्तार किया है। हत्या का केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस वारदात के समय हमले करने वाले आशु पुरी के दोस्तों को गिरफ्तार करने में असफल रही है।
आशु पुरी की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। उनमें गुरजीत मान गिरफ्तार है, तो उसके साथ पुरजिंद्र व परविंद्र का अस्पताल में हैं। वहीं, आशु पुरी के छह साथियों पर भी हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। तमाम प्रयासों के बावजूद आरोपी गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि आशु पुरी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में छह आरोपी अभी भी फरार हैं। कहा कि पुलिस टीम ने अधिकतर संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की है, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
अधिकतर आरोपियों के नेपाल में होने का शक
पुलिस टीमों ने संदिग्ध इलाकों में की छापेमारी, नहीं लगा कुछ हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। आशु पुरी गोलीकांड मामले में आरोपी पुरजिंद्र और परविंद्र पर तेजधार हथियारों से हमला करने के छह आरोपी पुलिस की तमाम दबिश के बावजूद पकड़ में नहीं आए हैं। सूत्रों की मानें तो सभी आरोपी देश से बाहर निकल चुके हैं। बताया यह भी जा रहा कि अधिकतर आरोपी पड़ोसी देश नेपाल में छिपे हैं। उधर, पुलिस की टीमों से हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। ध्यान रहे कि आशु पुलिस के छह साथियों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनके हमले में गंभीर रूप से घायल पुरजिंद्र और परविंद्र अभी भी उपचाराधीन है।
बीते दिनों पुरजिंद्र व परविंद्र के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक ऊना से मुलाकात की और दूसरे गुट के युवकों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। परजिंद्र सिंह की पत्नी मंदीप कौर ने बताया कि उसके पति और भाई के साथ तेजधार हथियारों से बुरी तरह मारपीट की गई थी, जिसके बाद वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मंदीप कौर ने कहा कि उनका पति और भाई पिछले 10 दिन से उपचाराधीन हैं और इस बीच पुलिस ने हत्या के मामले में गुरजीत मान को गिरफ्तार किया है। हत्या का केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस वारदात के समय हमले करने वाले आशु पुरी के दोस्तों को गिरफ्तार करने में असफल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशु पुरी की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। उनमें गुरजीत मान गिरफ्तार है, तो उसके साथ पुरजिंद्र व परविंद्र का अस्पताल में हैं। वहीं, आशु पुरी के छह साथियों पर भी हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। तमाम प्रयासों के बावजूद आरोपी गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि आशु पुरी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में छह आरोपी अभी भी फरार हैं। कहा कि पुलिस टीम ने अधिकतर संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की है, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।