{"_id":"69171143373afde39900bd57","slug":"awarded-to-the-winning-students-for-their-outstanding-performance-in-sports-una-news-c-93-1-una1002-172008-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: खेलकूद में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थी नवाजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: खेलकूद में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थी नवाजे
विज्ञापन
विज्ञापन
केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन में छात्रों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। समारोह में विद्यालय प्रबंधक विकास शर्मा और समीक्षा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और टीम भावना को भी मजबूत करती हैं।
समारोह का प्रमुख आकर्षण रही अक्षरा पुत्री रविंद्र कुमार और महक भारद्वाज पुत्री हरमेश चंद को सम्मानित किया गया। दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं ने अरुणाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय व क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया तथा विशेष पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना)। केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन में छात्रों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। समारोह में विद्यालय प्रबंधक विकास शर्मा और समीक्षा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और टीम भावना को भी मजबूत करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह का प्रमुख आकर्षण रही अक्षरा पुत्री रविंद्र कुमार और महक भारद्वाज पुत्री हरमेश चंद को सम्मानित किया गया। दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं ने अरुणाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय व क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया तथा विशेष पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।