{"_id":"692ee51582a669af1b069e3e","slug":"car-riders-attempted-to-kidnap-a-cloth-merchant-from-nangal-una-news-c-93-1-ssml1048-173919-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नंगल के कपड़ा व्यापारी को कार सवारों ने किया अगवा करने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नंगल के कपड़ा व्यापारी को कार सवारों ने किया अगवा करने का प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दूरी पर गाड़ी का टायर फटने से असफल रहे
कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर दोनों आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल के मुख्य बाजार में सोमवार रात एक दुकानदार का अपहरण करने का प्रयास विफल हो गया। जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान चलाने वाले गुलशन अरोड़ा दूध लेने घर से निकले थे, लेकिन एक घंटे तक नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में जुट गए। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में देखा गया कि गुलशन एक सफेद कार में बैठकर भाखड़ा रोड की ओर गए। परिजन भाखड़ा डैम रोड की ओर गए तो बरमला चेक पोस्ट के पास उन्हें वही सफेद कार दिखाई दी। कार का टायर फट जाने के कारण गुलशन डर के माहौल में बैठे थे। परिजनों ने तुरंत नंगल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गुलशन अरोड़ा तथा कथित अपहरणकर्ता को थाने ले गई। जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने गुलशन को बहला-फुसला कर कार में बैठाया और पैसे की मांग की। आरोपियों के पास हथौड़े भी पाए गए थे। डीएसपी नंगल हरकीरत सिंह ने बताया कि गुलशन की शिकायत पर अंश हमीद (मलेरकोटला) और विशाल (विभोर साहिब) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर दोनों आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल के मुख्य बाजार में सोमवार रात एक दुकानदार का अपहरण करने का प्रयास विफल हो गया। जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान चलाने वाले गुलशन अरोड़ा दूध लेने घर से निकले थे, लेकिन एक घंटे तक नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में जुट गए। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में देखा गया कि गुलशन एक सफेद कार में बैठकर भाखड़ा रोड की ओर गए। परिजन भाखड़ा डैम रोड की ओर गए तो बरमला चेक पोस्ट के पास उन्हें वही सफेद कार दिखाई दी। कार का टायर फट जाने के कारण गुलशन डर के माहौल में बैठे थे। परिजनों ने तुरंत नंगल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गुलशन अरोड़ा तथा कथित अपहरणकर्ता को थाने ले गई। जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने गुलशन को बहला-फुसला कर कार में बैठाया और पैसे की मांग की। आरोपियों के पास हथौड़े भी पाए गए थे। डीएसपी नंगल हरकीरत सिंह ने बताया कि गुलशन की शिकायत पर अंश हमीद (मलेरकोटला) और विशाल (विभोर साहिब) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।