{"_id":"692ed00f5a0be67fcc023d53","slug":"cauliflower-is-being-sold-at-rs-30-to-35-per-kg-farmers-are-excited-una-news-c-93-1-ssml1048-173863-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रही फूलगोभी, किसान उत्साहित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रही फूलगोभी, किसान उत्साहित
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना के संतोषगढ़, हरोली इलाके में बड़े स्तर पर होती है गोभी की खेती
अच्छी पैदावार के साथ अच्छे दाम से किसानों को लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में फूलगोभी की फसल इस समय पूरी तरह लहलहा रही है। ऊना, संतोषगढ़, हरोली और कुटलैहड़ के मैदानी क्षेत्रों में किसानों ने बेहतरीन गुणवत्ता की फसल तैयार की है। वर्तमान में मंडियों में फूलगोभी 30 से 35 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है, जिससे किसान उत्साहित हैं।
किसानों के अनुसार जिले में हर वर्ष सर्दियों की शुरुआत में फूलगोभी की बिजाई की जाती है, जो नवंबर तक तैयार होकर बाजारों में पहुंच जाती है। विवाह और त्योहारों के सीजन के कारण इस फसल की मांग काफी बढ़ी है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिला है। छोटे किसान अपनी फसल स्थानीय मंडियों में बेच रहे हैं, वहीं बड़े किसान पंजाब की बड़ी मंडियों में सप्लाई कर रहे हैं।
किसान प्रेम चंद, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र सैनी और अश्वनी सैनी का कहना है कि हरी सब्जियों की खेती अन्य फसलों में हुए घाटे की भरपाई में काफी मददगार साबित हो रही है। आधी से अधिक फसल की खपत शादी और अन्य आयोजनों में हो गई, जिससे उन्हें मंडी तक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। उनका मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में हरी सब्जियों की खेती एक शानदार विकल्प है।
कोट्स
जिले के प्रगतिशील किसान उच्च गुणवत्ता की फूलगोभी उत्पादन में निपुण हैं। सुंडी और बीमारियों से फसल को बचाना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन किसान तकनीकी ज्ञान और अनुभव के दम पर बेहतर उत्पादन कर रहे हैं। जिले में लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलगोभी की खेती की जाती है, विशेषकर सिंचित इलाकों में इसका उत्पादन अधिक होता है। -डॉ. कुलभूषण धीमान, उपनिदेशक, जिला कृषि विभाग
Trending Videos
अच्छी पैदावार के साथ अच्छे दाम से किसानों को लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में फूलगोभी की फसल इस समय पूरी तरह लहलहा रही है। ऊना, संतोषगढ़, हरोली और कुटलैहड़ के मैदानी क्षेत्रों में किसानों ने बेहतरीन गुणवत्ता की फसल तैयार की है। वर्तमान में मंडियों में फूलगोभी 30 से 35 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है, जिससे किसान उत्साहित हैं।
किसानों के अनुसार जिले में हर वर्ष सर्दियों की शुरुआत में फूलगोभी की बिजाई की जाती है, जो नवंबर तक तैयार होकर बाजारों में पहुंच जाती है। विवाह और त्योहारों के सीजन के कारण इस फसल की मांग काफी बढ़ी है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिला है। छोटे किसान अपनी फसल स्थानीय मंडियों में बेच रहे हैं, वहीं बड़े किसान पंजाब की बड़ी मंडियों में सप्लाई कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान प्रेम चंद, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र सैनी और अश्वनी सैनी का कहना है कि हरी सब्जियों की खेती अन्य फसलों में हुए घाटे की भरपाई में काफी मददगार साबित हो रही है। आधी से अधिक फसल की खपत शादी और अन्य आयोजनों में हो गई, जिससे उन्हें मंडी तक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। उनका मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में हरी सब्जियों की खेती एक शानदार विकल्प है।
कोट्स
जिले के प्रगतिशील किसान उच्च गुणवत्ता की फूलगोभी उत्पादन में निपुण हैं। सुंडी और बीमारियों से फसल को बचाना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन किसान तकनीकी ज्ञान और अनुभव के दम पर बेहतर उत्पादन कर रहे हैं। जिले में लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलगोभी की खेती की जाती है, विशेषकर सिंचित इलाकों में इसका उत्पादन अधिक होता है। -डॉ. कुलभूषण धीमान, उपनिदेशक, जिला कृषि विभाग