{"_id":"69146ac936f511faa10feee2","slug":"child-rights-will-be-taught-in-senior-secondary-schools-una-news-c-93-1-ssml1048-171781-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बाल अधिकारों का पढ़ाया जाएगा पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बाल अधिकारों का पढ़ाया जाएगा पाठ
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी शिक्षण संस्थानों में नवंबर के भीतर होंगे ऐसे आयोजन
जिला बाल संरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देश पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर संपर्क कर ले सकते हैं सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब बाल अधिकारों के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छात्रों को बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515, तथा भिक्षावृत्ति के खिलाफ आवाज उठाने जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से शिक्षा विभाग को आधिकारिक पत्र भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिले में 130 से अधिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बाल संरक्षण से जुड़ी इस तरह की पहल स्कूल स्तर पर बेहद प्रभावी सिद्ध होगी। अभियान के तहत बच्चों को बताया जाएगा कि यदि कोई उनका शोषण करता है या भीख मांगने जैसे कार्यों में शामिल करता है तो उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए। साथ ही यह भी समझाया जाएगा कि वे कैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न या बेसहारा बच्चों की स्थिति जैसे मामलों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ताकि वे ऐसी स्थितियों में उचित सहायता प्राप्त कर सकें।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान पहले जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों में सफलतापूर्वक चलाया गया था, अब इसे विद्यालयों में और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि जागरूक बच्चे ही भविष्य में एक जिम्मेदार और सकारात्मक सोच वाले नागरिक बन सकते हैं।
Trending Videos
जिला बाल संरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देश पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर संपर्क कर ले सकते हैं सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब बाल अधिकारों के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छात्रों को बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515, तथा भिक्षावृत्ति के खिलाफ आवाज उठाने जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से शिक्षा विभाग को आधिकारिक पत्र भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिले में 130 से अधिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बाल संरक्षण से जुड़ी इस तरह की पहल स्कूल स्तर पर बेहद प्रभावी सिद्ध होगी। अभियान के तहत बच्चों को बताया जाएगा कि यदि कोई उनका शोषण करता है या भीख मांगने जैसे कार्यों में शामिल करता है तो उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए। साथ ही यह भी समझाया जाएगा कि वे कैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न या बेसहारा बच्चों की स्थिति जैसे मामलों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ताकि वे ऐसी स्थितियों में उचित सहायता प्राप्त कर सकें।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान पहले जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों में सफलतापूर्वक चलाया गया था, अब इसे विद्यालयों में और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि जागरूक बच्चे ही भविष्य में एक जिम्मेदार और सकारात्मक सोच वाले नागरिक बन सकते हैं।